हिसार

सरकार हठधर्मिता छोड़ सफाई कर्मचारियों से करे बात—प्रो.सम्पत सिंह

हिसार,
पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो. सम्पत सिंह ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की अनदेखी हरियाणा सरकार के लिए मंहगी पडे़गी हजारों सफाई कर्मचारी पिछले एक सप्ताह से हड़ताल पर हैं। इन कर्मचारियों ने अपनी जायज मांगों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से सरकारी स्तर पर जिम्मेवार अधिकारियों को कई बार मांग पत्र दे चुके है तथा शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन चला रहे हैं परन्तु सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। उन्होनें ये बात गीता कॉलोनी में सतपाल मोर द्वारा आयोजित 34 वें मोहल्ला मिलन समारोह में कहीं।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

उन्होनें कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने दैनिक भोगी ठेके पर लगे हुए अड़होक आदि सभी कर्मचारियों को पक्का करने का वायदा किया था। परन्तु और वायदों की तरह से इस वायदे से भी सरकार पीछे हट गई। सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाकर एस्मा जैसंे काले कानून को लागू करके सफाई कर्मचारियों को हटाकर उनकी जगह नई भर्ती करने के प्रयास किये जा रहे हैं। सारे शहर में गंदगी के जगह-2 ढेर लगे हुए हैं आम जनता का जीना भी हराम हो रहा हैं। शहर अनेक किस्म की बीमारियों से ग्रस्त हो चुका हैं
उन्होनें कहा कि बडे दुर्भाग्य की बात है कि अब तक शहरी विकास मंत्री ने भी सफाई कर्मचारियों से बात ना करके केवल धमकीया दे रही है। उन्होनें मांग की कि सरकार अपना हठधर्मी रवैया छोडकर सफाई कर्मचारियों से तुरंत बात करें तथा इनकी जायज मांगों को मानें। वरना आने वाले समय में लोग सरकार की अच्छी धुलाई करके सफाई कर देगे।
इस अवसर पर सतपाल मोर, नरेद्र शर्मा पार्षद, डॉ राजकुमार, राजेश शर्मा वकील, ठाकुर कश्मीर सिंह, सुरेद्र दादा, मास्टर रामेश्वर यादव, मास्टर महेन्द्र यादव, कर्ण सिंह पंच, आजाद पानु, औमप्रकाश थानेदार, देवा सिंह फौजी, महाबीर बिश्नोई, बलवान राठी, संसार सिंह एसडीओे, सरदार बलदेव सिंह, रामभज दुहन, रामदास शर्मा, गोबिन्द पंजाबी, ठाकुर हेम सिंह, आदराम, खिलौनी राम शर्मा, पं लख्मीचंद, सतपाल शर्मा, नारायण दास, कृष्ण सोनी, महेन्द्रा दहिया, चद्रकला दहिया, निर्मला देवी, प्रेम चोपडा, आशा शर्मा, जयपती, देवपती, राजपती, शंकुतला देवी, सुदेश रानी, सुनहेरी, सावित्री आदि उपस्थित थे।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

2 जनवरी 2018 को हिसार में होने वाले कार्यक्रम

नारनौंद में 30 को तैयार की जाएंगी पैडवुमेन

कोविड के खिलाफ युद्घ में शक्ति वर्धक हाईब्रिड सीड्स ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को भेंट किए 2.5 लाख रुपये के चेक