टोहाना (नवल सिंह)
युवाओं द्वारा एक नई मुहिम की शुरुआत की गई है। इसके तहत जन्मदिन के अवसर पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित करवाई जा रही है। इस मुहिम की शुरुआत चौखंडी मौहला स्थित राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला से की गई। मुहिम के दौरान टोहाना निवासी गौरव भटिया ने अपने जन्मदिन पर पहली कक्षा की छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरित की।
इस मुहिम के प्ररेणास्त्रोत विनय शर्मा ने बताया कि आमतौर पर देखने में आता है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के बच्चे पाठ्य सामग्री से वंचित रह जाते है,सीधे तौर पर इसका असर उनकी शिक्षा पर पड़ता है। इस मुहिम से बच्चों तक पाठ्य सामग्री पहुंचाने का एक प्रयास शुरू किया गया है।
विनय शर्मा ने कहा कि आमतौर पर लोग अपने जन्मदिन को फिजूलखर्ची कर मनाते है, जिसका कोई औचित्य नहीं होता है। जरूरतमंद लोगों की सहायता कर जन्मदिन मनाने से निश्चित रूप से समाज को इसका लाभ मिलेगा।
इस दौरान गौरव भटिया ने कहा कि 35 वर्षों में आज पहली बार बहुत ज्यादा आनंदित महसूस किया है,हमारा प्रयास रहेगा जिसका भी जन्मदिन आए उसे प्रेरित करेंगे कि वे सरकारी स्कूल में जाकर बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित कर अपना जन्मदिन मनाएं। इससे बढ़कर राष्ट्र और समाज की सेवा कोई नहीं हो सकती। एक पढ़ा—लिखा गरीब बच्चा ही समाज को बदलने में अह्म भूमिका निभाता है। युवाओं की इस मुहिम की सभी लोग प्रशंसा कर रहे है।