हिसार

राकेश तनेजा की याद में शुरू करेंगे पत्रकारिता पुरस्कार

मीडियाकर्मियों ने शोक बैठक करके दी दिवंगत को श्रद्धांजलि

हिसार,
कोरोना महामारी के चलते असमय काल का ग्रास बन गये हिसार निवासी वरिष्ठ पत्रकार राकेश तनेजा को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को मीडिया कर्मियों की तरफ से शोक बैठक का आयोजन किया गया। मीडिया जगत के साथियों ने अपने दिवंगत साथी के साथ की यादें साझा की और पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभी ने दो मिनट तक मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए परमात्मा से प्रार्थना की।
सभी पत्रकारों ने मिलकर इस मौके पर निर्णय लिया कि दिवंगत राकेश तनेजा की याद में जल्द ही पत्रकारिता पुरस्कार शुरू किया जायेगा। इसके लिए जल्द ही एक कमेटी का गठन करके पुरस्कार की रूप रेखा तय की जायेगी। साथ ही हिसार के दूसरे दिवंगत पत्रकारों की याद में भी पुरस्कार शुरू किये जायेंगे, ताकि उनको कभी भुलाया न जा सके। साथ ही सभी पत्रकारों ने मिलकर निर्णय लिया कि राकेश तनेजा की धर्मपत्नी को गेस्ट टीचर से नियमित सरकारी नौकरी लगवाने और परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का मांगपत्र सरकार को सौंपा जायेगा। दिवंगत राकेश तनेजा को श्रद्धांजलि देने वालों में जिला स्वास्थ्य विभाग के बायोलॉजिस्ट डा. रमेश पूनिया व उनकी टीम तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेन्द्र सैनी व उनकी टीम के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित हुए। सभी ने राकेश तनेजा को याद करते हुए कहा कि राकेश जमीन से जुड़े, कर्मठ, ईमानदार व मेहनती पत्रकार थे। उन्होंने अपनी मेहनत व लगन के बल पर ही पत्रकारिता जगत में सफलता की ऊंचाइयों को छुआ।
बता दें कि राकेश तनेजा की कोरोना की बीमारी के चलते 16 नवम्बर को फरीदाबाद में मृत्यु हो गयी थी। उन्होंने अपने जीवन के आखिरी समय तक ज़ी न्यूज़ चैनल में काम किया और हाल ही में वो कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के मीडिया सलाहाकार के तौर पर नियुक्त हुए थे।

Related posts

महलसरा में युवा क्लब का गठन, ग्राम पंचायत के सहयोग से गांव को नंबर वन बनाने पर होगा काम

मैक्लोडगंज के दलाईलामा मंदिर में धार्मिक रीतियों से अभिभूत हुए शांति निकेतन स्कूल के विद्यार्थी

आदमपुर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश, पुलिस ने तीनों को धर—दबोचा