रेवाड़ी,
गांव गुडियानी के शमशानघाट में दो दोस्तों के शव मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल है। दोनों दोस्त घर से एक साथ भंडारे का प्रसाद खाने के लिए निकले थे। मृतकों की पहचान कुणाल व अनिल गांव गुडियानी के रुप में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार गांव भूरियावास में पहाड़ीवाले बाबा के यहां भंडारा चल रहा था, मृतक कुणाल व निल घर से प्रसाद खाने की बात बोल कर घर से निकले थे। भंडारा खाने के बाद वह दोनों अपने गांव की ही एक दूकान पर आएं जहां से उन्होंने एक साफी और चश्मा ख़रीदा था। उसके बाद शाम करीब 7 बजे दोनों दोस्तों के शव गांव के ही शमशान घाट में पड़े होने की सूचना निली। दोनों दोस्तों के गले पर निशान मिले है साथ ही दोनों के कपड़े भी उलटे पहने मिले।
परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है तो वहीं पुलिस जांच की बात कह रही है। अब इनकी हत्या के पीछे असल वजह क्या रही यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा।