हिसार

भिखारी ने चलती ट्रेन से यात्री को दिया धक्का

हिसार (ओपी शर्मा)
ट्रेन में भीख मांगने वाले यात्रियों को परेशान तो सदा से करते ही आ रहे है, लेकिन उनकी बात न सुनने पर ये अब यात्रियों को चलती ट्रेन से धक्के भी देने लगे है। ऐसा ही एक मामला सातरोड में वीरवार को रेवाड़ी—गंगानगर सवारी गाड़ी से सामने आया है। राजस्थान के पीलीबंग्गा निवासी अर्जुन के सुबह भिवानी में रहने वाली अपनी बहन से मिलकर घर वापिस लौट रहा था। ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने के कारण वो​ बुग्गी के दरवाजे के समीप खड़ा होकर सफर कर रहा था।

जैसे ही ट्रेन सातरोड़ के समीप पहुंची तो गाड़ी में सवार एक बांसुरी बजाकर पैसे मांगने वाले ने उसे थोड़ा पीछे हटने को कहा, लेकिन जगह नहीं होने के कारण उसने मना कर दिया। इसके चलते दोनों में कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान अचानक उसने अर्जुन को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। हादसे में उसे सिर में गहरी चोट आई है। घायलावस्था में उसे हिसार के समान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रेलवे पुलिस ने अर्जुन के बयान पर अज्ञात बांसुरीवादक पर मामला दर्ज कर तलाश आरंभ कर दी है।

Related posts

एचएयू वैज्ञानिकों ने नंगथला गांव में पौधारोपण के बाद वितरित किए पौधे

16 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

रोडवेज बस और बाइक की टक्कर, बाइक सवार की दर्दनाक मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk