देश

सेना का ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ शुरु

श्रीनगर।
कश्मीर में आतंकियों को अब नहीं मिलेगा कोई ठिकाना। क्योंकि घाटी से आतंक का खात्मा करने के लिए ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ तैयार किया गया है। जिसमें सुरक्षाबलों ने कश्मीर में मौजूद 258 आतंकियों की लिस्ट तैयार की है। अब इस लिस्ट के आधार पर घाटी से आतंकियों का सफाया किया जाएगा।

इस लिस्ट में लश्कर-ए तैयबा , हिजबुल मुजाहिदीन और अल बद्र जैसे संगठनों से जुड़े आतंकी चिन्हित किए गए हैं। खुफिया एजेंसियों ने मिलकर इन आतंकियों की ये सूची तैयार की है। इस लिस्ट में जम्मू-कश्मीर के 13 जिलों के आतंकी शामिल हैं। इनमें 130 लोकल आतंकी हैं और 128 विदेशी हैं।
आतंकी और उनके संगठन
जम्मू-कश्मीर में लश्कर के आतंकियों की संख्या- 136
हिजबुल के आतंकियों की संख्या- 95
जैश के आतंकियों की संख्या- 23
अल बद्र के आतंकियों की संख्या- 01
लिस्ट में सबसे ज्यादा आतंकी कुपवाड़ा और सोपोर जिले से हैं।कुपवाड़ा में कुल 34 आतंकियों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 32 विदेशी हैं। जबकि सोपोर जिले में 39 आतंकियों कि लिस्ट बनाई गई है। इनमें से 24 विदेशी हैं और 15 स्थानीय हैं।

ये लिस्ट तैयार करने के साथ ही सेना और सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑल आउट शुरू भी कर दिया है। इस ऑपरेशन के तहत पिछले 2 दिनों में 5 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने किया ढेर किया है। वहीं पिछले 28 दिनों में 45 से ज्यादा आतंकी ढेर किए जा चुके हैं।

Related posts

बॉर्डर पर मोर्टार दाग रहा है PAK, BSF की 30-40 पोस्ट निशाने पर, 2 स्थानीय लोगों की मौत

भावनगर-अहमदाबाद हाइवे पर भीषण हादसा, 19 की मौत

किस्मत का फेर..चौथी बार राज्यसभा सांसद बनते-बनते रह गए राजीव शुक्ला