फतेहाबाद

जिंदगी की जगह चुनी मौत की राह—विडियों देखें


फतेहाबाद (साहिल रुखाया)

चार मरला कॉलोनी में अज्ञात कारणों के चलते इटावा निवासी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव युवक के कमेरे में ही लटका मिला है। युवक ने बेड पर स्टूल रखकर फंदा लगाया।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया। पुलिस को अभी तक कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके चलते आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मृतक के एक हाथ पर ताजा चोट और पट्टी बंधा होना इशारा कर रहा है कि अभी हाल में ही उसका कहीं किसी से झगड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने जांच के लिए कमरे को सील कर दिया है। जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल पायेगा।

Related posts

बेहाल फोटोग्राफरों ने लगाई सीएम से गुहार, आर्थिक मदद की मांग

गिरदावरी के समय जमीन के मालिक व किसान को रखें साथ : डीसी

4 युवक…8600 गोलियां..पुलिस न पकड़ती तो न जानें करते कितनी जिंदगी तबाह!

Jeewan Aadhar Editor Desk