देश

सर्वे: राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी को झटका, फायदे में दिख रही कांग्रेस

नई दिल्ली,
कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सत्‍ता से दूर रहने वाली भारतीय जनता पार्टी के लिए मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ से भी बुरी खबर सामने आ रही है। मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर एबीपी न्यूज़ और सीएसडीएस-लोकनीति द्वारा किए गए संयुक्त सर्वे में यह निकलकर सामने आया है कि इस साल के आखिर में होने वाले राजस्थान और मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हालत पहले से खराब है।
राजस्थान: बढ़ता दिख रहा कांग्रेस का वोट शेयर
सर्वे के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 39 प्रतिशत, कांग्रेस को 44 प्रतिशत और अन्य को 17 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं। वहीं अगर बात करें पिछले चुनाव की तो 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 45.17 प्रतिशत, कांग्रेस को 33.07 प्रतिशत और अन्य को 21.76 प्रतिशत वोट मिले थे। 200 सीटों वाली इस विधानसभा में बीजेपी के खाते में फिलहाल 163 सीटें हैं।

मध्य प्रदेश: हो सकती है कांग्रेस की वापसी
सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में भी बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है। सर्वे की मानें तो बीजेपी को 34 प्रतिशत, कांग्रेस को 49 प्रतिशत और अन्य को 17 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 44.88%, कांग्रेस को 36.38% और अन्य को 18.74% वोट शेयर मिला था।

230 सीटों वाली मध्यप्रदेश विधानसभा में बीजेपी के खाते में फिलहाल 165, तो कांग्रेस के खाते में 58 सीटें हैं। एबीपी न्यूज़ और सीएसडीएस-लोकनीति द्वारा किया गया यह सर्वे 28 अप्रैल 2018 से 17 मई 2018 के बीच 19 राज्यों में 700 जगहों की 175 विधानसभा सीटों पर किया गया। इस सर्वे के दौरान 15859 लोगों की राय ली गई।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और लाखों के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

फाड़ दिए उपायुक्त के कपड़े, मौके से भागे अधिकारी

मजीठिया के बाद अब केजरीवाल ने गडकरी और सिब्बल से भी मांगी माफी

12वीं परीक्षा : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली