बांदीपोरा,
रमजान के पाक महीने में आतंकियों की नापाक हरकतें जम्मू-कश्मीर में बदस्तूर जारी हैं। घाटी को खून से रंगने के नापाक मंसूबे पाले आतंकियों ने गुरुवार रात एक युवक की गर्दन काट कर हत्या कर दी। यह वारदात उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके की है। आतंकियों की हैवानियत का शिकार होने वाले शख्स की पहचान 38 वर्षीय मोहम्मद याकूब के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस ने याकूब के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात के बाबत पुलिस ने याकूब के परिजनों को सूचना दे दी है।
देर रात घर में घुसे हथियारों से लैस आतंकी
वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार याकूब बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके का रहना वाला था। पेशे सेे मटन कारोबारी याकूब के घर में गुरुवार देर रात्रि करीब एक बजे तीन से चार नकाबपोश आतंकियों ने धावा बोल दिया। आतंकियों ने पहले याकूब की बेहरमी से पिटाई की। जान की भीख मांग रखे याकूब पर बर्बरता दिखाते हुए आतंकियों ने उसकी गर्दन काट कर हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार गांव में अपनी दहशत कायम करने के लिए आतंकियों ने घर से निकलने के बाद गोलीबारी भी की।
गांव वालों ने दी पुलिस को जानकारी
सूत्रों के अनुसार, आतंकियों की दहशत के चलते गांव का कोई भी बाशिंदा याकूब को बचाने के लिए आगे नहीं आया। आतंकियों के गांव से जाने के बाद कुछ लोग याकूब के घर पहुंचे। याकूब का लहुलुहान शव पड़ा देख, उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आतंक का रास्ता छोड़ कर आया था याकूब!
सूत्रों की मानें तो कुछ साल पहले आतंकी याकूब को बरगलाकर अपने साथ ले जाने में कामयाब हो गए थे। आतंकियों के साथ रहने के बाद याकूब को अहसास हुआ कि उसे धर्म के नाम पर गुमराह कर अपनो का ही खून बहाने के लिए मजबूर किया जा रहा हैै। आतंकियों की नापाक मंसूबों के बाबत पता चलते ही याकूब ने आतंक का रास्ता छोड़ दिया। अपने परिवार के भरण पोषण के लिए हासिन इलाके के छोटे से एक गांव में उसने मटन का कारोबार शुरू कर दिया। आतंकियों को याकूब की खुशहाल जिंदगी रास नहीं आई और उन्होंने गुरुवार देर रात्रि उसकी गला काट कर हत्या कर दी।