देश

पिछले 24 घंटों में कोरोना ने ली 35 जान, पॉजिटिव मामलों की संख्या हुई 9152

नई दिल्ली,
कोरोना महामारी लगातार पांव पसार रही है। ताजा अपडेट के अनुसार भारत में कोरोनो वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9152 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 35 मौत हुई है। कुल मौतों की संख्या बढ़कर 308 हो गई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोनो वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9152 हो गई है। (7987 सक्रिय मामले, 856 ठीक / छुट्टी / विस्थापित और 308 मौतें सहित) आगरा में 30 नए केस मिले है जबकि मुंबई के धारवी क्षेत्र में 4 नए केस मिले है।

Related posts

ITR फाइल करने के लिए आधार जरूरी नहीं, विकल्प दे सरकार-HC

कोरोना ने ली डॉक्टर की जान

चांद की कक्षा में पहुंचा Chandrayaan-2, वैज्ञानिकों ने पाई सफलता