पंचकूला,
प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक व्यापार मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग की अध्यक्षता में पंचकुला में हुई। इस बैठक में लगातार देश व प्रदेश में पिछड़ते व्यापार व उद्योग पर गम्भीर चिन्ता प्रकट की। व्यापार मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज हरियाणा में व्यापार व उद्योग बुरी तरह पिछड़ रहा है। पंचकूला में रहने वाले व्यापारी अपना व्यापार व उद्योग हिमाचल, चण्डीगढ़, पंजाब व उत्तरांचल में कर रहे हैं। पंचकूला इण्डस्ट्रीज ऐरिया की हालत बहुत खराब है।
सरकार की गलत नीतियों के कारण पंचकूला में एक भी नया उद्योग स्थापित नहीं हुआ, उल्टा कई उद्योग पंचकूला में बन्द हो गए हैं। इसका मुख्य कारण सरकार द्वारा उद्योगपतियों को किसी प्रकार की मूलभूत सुविधा ना देना है। हिमाचल के मुकाबले हरियाणा में बिजली के रेट ज्यादा होना, उद्योगों में बिजली सप्लाई पर कट लगाना, इण्डस्ट्रीज ऐरिया की सड़क, सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधा तक सरकार द्वारा ना देकर पंचकूला के उद्योग को बर्बादी पर पहुंचा दिया है।
प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार बार-बार प्रदेश में व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने की बात कर रही है, लेकिन स्थिती इससे पूरी तरह विपरित है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ईमानदारी से पंचकूला के उद्योग के साथ-साथ हरियाणा में उद्योग को बढ़ावा देना चाहती है तो उद्योगपतियों व शहरी ऐरिया में 30 प्रतिशत बिजली की दरों पर सब्सिडी दे। उद्योगों को बिजली सप्लाई बिना कट के पूरी दे। प्रदूषण, बिजली, सेलटैक्स विभाग व लेबर विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए उद्योगपतियों को जो तंग किया जा रहा है, उस पर अंकुश लगाए।