देश

दिल्‍ली-NCR को पीएम ने दी बड़ी सौगात, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे किया उद्घाटन

नई दिल्‍ली,
किसी भी देश की लाइफलाइन उसकी सड़कें होती हैं और आज प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी देश को दो बड़ी सौगातें दे रहे हैं। इनमें पहला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे है, जिसका पीएम मोदी ने सुबह करीब 10.20 बजे उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी रोड शो के जरिये निजामुद्दीन-रिंग रोड जंक्शन से लेकर पटपड़गंज पुल तक के लगभग साढ़े छह किमी के हिस्से का मुआयना भी किया। इस दौरान एक्‍सप्रेस-वे के दोनों जनता की भारी भीड़ देखने को मिली और पीएम मोदी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन भी किया। इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी के साथ नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।


प्रधानमंत्री रविवार सुबह सबसे पहले प्रधानमंत्री निजामुद्दीन-रिंग रोड जंक्शन पर पहुंचे, जहां केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अलावा दिल्ली के सभी सातों सांसद यहां उनकी अगवानी की। यहां पहले उन्‍हें एक्सप्रेस-वे से जुड़ी सभी महत्‍वपूर्ण जानकारियां दी गई। यहां पीएम ने मिलेनियम डिपो में पहुंचकर दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेस वे का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम खुले वाहन में निजामुद्दीन-रिंग रोड जंक्शन से लेकर पटपड़गंज पुल तक के लगभग साढ़े छह किमी के हिस्से का मुआयना भी किया। उनका यह रोड शो निजामुद्दीन ब्रिज से शुरू हुआ। यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का लगभग 9 किलोमीटर का पहला चरण है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे की खासियतें…

-96 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे 841 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है।
-यमुना ब्रिज पर हाईवे के दोनों ओर सोलर सिस्टम लगे हैं।
-ये देश का पहला ब्रिज होगा, जिस पर वर्टिकल गार्डन, सोलर पावर सिस्टम और ड्रिप सिंचाई के इंतजाम होंगे।
-दिल्ली के निजामुद्दीन ब्रिज से यूपी के गाजियाबाद तक 6 लेन बनी हैं। इनमें से 4-4 लेन हाईवे की हैं।
-एक्सप्रेस वे के दोनों ओर 2.5 मीटर चौड़ा साइकिल और पैदल यात्रियों के लिए 1.5 मीटर चौड़ा ट्रैक बना हुआ है।
-इस हाईवे का पहला चरण निजामुद्दीन से यूपी गेट, दूसरा चरण यूपी गेट से डासना, तीसरा चरण डासना से हापुड़ और चौथा चरण डासना से मेरठ में बना है।
-इसका काम रिकॉर्ड 17 महीने यानि करीब 500 दिन में काम पूरा हुआ।
-दिल्ली से मेरठ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जाने वालों को जाम से निजात मिलेगी।
-एक्सप्रेस वे से अब सिर्फ 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंचा जा सकेगा।
-अभी 96 किमी दूरी तय करने में करीब 3 घंटे तक लग जाते हैं।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

खट्टर ने AK से पूछा, ‘दिल्ली में हूं, मीटिंग कहां है?’

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन की कोशिश

आज पेश होगा आम बजट,ये रहेगा वित्त मंत्री अरुण जेटली का पूरे दिन का कार्यक्रम