नई दिल्ली,
किसी भी देश की लाइफलाइन उसकी सड़कें होती हैं और आज प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी देश को दो बड़ी सौगातें दे रहे हैं। इनमें पहला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे है, जिसका पीएम मोदी ने सुबह करीब 10.20 बजे उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी रोड शो के जरिये निजामुद्दीन-रिंग रोड जंक्शन से लेकर पटपड़गंज पुल तक के लगभग साढ़े छह किमी के हिस्से का मुआयना भी किया। इस दौरान एक्सप्रेस-वे के दोनों जनता की भारी भीड़ देखने को मिली और पीएम मोदी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन भी किया। इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी के साथ नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।
PM Narendra Modi holds road show after inauguration of first phase of Delhi-Meerut Expressway pic.twitter.com/6C01TU2NBL
— ANI (@ANI) May 27, 2018
प्रधानमंत्री रविवार सुबह सबसे पहले प्रधानमंत्री निजामुद्दीन-रिंग रोड जंक्शन पर पहुंचे, जहां केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अलावा दिल्ली के सभी सातों सांसद यहां उनकी अगवानी की। यहां पहले उन्हें एक्सप्रेस-वे से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। यहां पीएम ने मिलेनियम डिपो में पहुंचकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम खुले वाहन में निजामुद्दीन-रिंग रोड जंक्शन से लेकर पटपड़गंज पुल तक के लगभग साढ़े छह किमी के हिस्से का मुआयना भी किया। उनका यह रोड शो निजामुद्दीन ब्रिज से शुरू हुआ। यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का लगभग 9 किलोमीटर का पहला चरण है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे की खासियतें…
-96 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे 841 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है।
-यमुना ब्रिज पर हाईवे के दोनों ओर सोलर सिस्टम लगे हैं।
-ये देश का पहला ब्रिज होगा, जिस पर वर्टिकल गार्डन, सोलर पावर सिस्टम और ड्रिप सिंचाई के इंतजाम होंगे।
-दिल्ली के निजामुद्दीन ब्रिज से यूपी के गाजियाबाद तक 6 लेन बनी हैं। इनमें से 4-4 लेन हाईवे की हैं।
-एक्सप्रेस वे के दोनों ओर 2.5 मीटर चौड़ा साइकिल और पैदल यात्रियों के लिए 1.5 मीटर चौड़ा ट्रैक बना हुआ है।
-इस हाईवे का पहला चरण निजामुद्दीन से यूपी गेट, दूसरा चरण यूपी गेट से डासना, तीसरा चरण डासना से हापुड़ और चौथा चरण डासना से मेरठ में बना है।
-इसका काम रिकॉर्ड 17 महीने यानि करीब 500 दिन में काम पूरा हुआ।
-दिल्ली से मेरठ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जाने वालों को जाम से निजात मिलेगी।
-एक्सप्रेस वे से अब सिर्फ 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंचा जा सकेगा।
-अभी 96 किमी दूरी तय करने में करीब 3 घंटे तक लग जाते हैं।