फतेहाबाद

पेट्रोल—डीजल में उछाल जारी, फतेहाबाद जिले में जाने रविवार को कहां मिल रहा है सस्ता तेल

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे। रोजाना बढ़ती कीमतों का बोझ आम आदमी पर पड़ रहा है। कर्नाटक में चुनाव होने के बाद से लगातार से इनकी कीमतों में इजाफा हो रहा है। पेट्रोल कुल मिलाकर 2.80 रुपए से अधिक महंगा हो गया है। फतेहाबाद में आज पेट्रोल पर 0.13 पैसे की बढ़ोतरी की गई। रविवार को फतेहाबाद में पेट्रोल की कीमत 78.89 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। वहीं, डीजल के दाम भी रिकॉर्ड स्तर पर हैं। डीजल में 0.15 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। ​फतेहाबाद में डीजल 70.17 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। फतेहाबाद जिला में दरियापुर और रतिया में पेट्रोल—डीजल सबसे महंगा बिक रहा है।

आज क्या हैं फतेहाबाद जिले के आसपास में पेट्रोल का भाव
फतेहाबाद- 78.89 रुपए, भट्टू—78.97 रुपए, बनावाली- 78.91 रुपए, कुलां—78.79, भूना- 78.78 रुपए, जाखल मंडी- 78.91 रुपए, टोहाना- 78.87 रुपए, दरियापुर- 79.00 रुपए, रतिया- 79.00 रुपए, बीघड़-78.89 रुपए, जांडली- 78.75 रुपए, गोरखपुर- 78.89 रुपए, चांदपुरा- 78.91 रुपए, नहला- 78.89 रुपए।

आज क्या हैं हिसार जिले के आसपास में डीजल का भाव
फतेहाबाद- 70.17 रुपए, भट्टू—70.25 रुपए, बनावाली- 70.19 रुपए, कुलां- 70.08 रुपए, भूना- 70.07 रुपए, जाखल मंडी- 70.20 रुपए, टोहाना- 70.16 रुपए, दरियापुर- 70.28 रुपए, रतिया- 70.28 रुपए, बीघड़- 70.17 रुपए, जांडली- 70.05 रुपए, गोरखपुर- 70.09 रुपए, चांदपुरा- 70.19 रुपए, नहला— 70.08 रुपए।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

नाबालिग ने ताऊ को मारी गोली, हुई मौत—आरोपी फरार

15 लाख रुपये कीमत की 84 ग्राम हेरोइन सहित दो युवक काबू

Jeewan Aadhar Editor Desk

फतेहाबाद के इंद्रपुरा मोहल्ला व गांव चिंदड़ में मिला कोरोना पॉजिटिव केस