फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
15 फरवरी को जींद में होने वाली अमित शाह की रैली को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने आरंभ कर दिए है। जाट समुदाय के कुछ नेताओं द्वारा रैली का विरोध करने की चेतावनी दिए जाने के बाद प्रशासन का सतर्क हो चुका है।
डीएसपी रविंद्र तोमर ने बताया कि पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपनी सभी तैयारियां पूरी कर चुका है। छुट्टी पर गए कर्मचारियों को वापिस ड्यूटी पर बुला लिया गया है। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद में पैरा मिल्ट्री की एक कंपनी शनिवार देर शाम तक पहुंच जायेगी। इसके साथ ही मधुबन से भी पुलिस की एक अतिरिक्त कंपनी शनिवार को पहुंच जायेगी।
उन्होंने कहा कि वे जाट समुदाय के नेताओं से भी लगातार संपर्क में है। जिले में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो, इसको लेकर समाज के प्रत्येक वर्ग से बातचीत की जा रही है। डीएसपी तोमर ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्ज को आदेश दिए जा चुके है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे