हिसार

चूली खुर्द के किसानों ने बैठक कर लिया निर्णय,1 से 10 जून तक बाजार से नही लेंगे सामान

आदमपुर (अग्रवाल)
किसानों पर पड़ रही महंगाई की मार और कर्ज को देखते हुए गांव चूली खुर्द के किसान मेन चौक में इकट्ठे हुए किसानों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि देश में चल रहे किसान आंदोलन में वे भी सहयोग करेंगे। आगामी 1 से 10 जून के बीच में बाजार में कोई सामान ना बेचेंगे और नहीं बाजार से कोई सामान खरीदेंगे। किसानों ने कहा कि भाजपा सरकार ने जो किसानों से वादे किए थे उनमे एक भी पूरा नहीं किया।
स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू नहीं की गई और न ही किसानों को फसलों के उचित भाव मिल रहे हैं। दिन प्रतिदिन डीजल पेट्रोल के भाव आसमान छू रहे है। कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है किसान को मारा जा रहा है। किसान जो चीजें खरीदते हैं उसके लिए भारी रकम चुकानी पड़ती है और किसान की फसल कौडिय़ों के भाव बिक रही है। हर घंटे में 4 किसानों की आत्महत्या हो रही है। किसान कर्ज के तले दबा पड़ा है, सरकार किसान की कोई सुध नहीं ले रही है। इस प्रकार की चर्चा की गई और सभी ने आंदोलन को सफल बनाने की सहमति जताई।
29 मई को इससे बड़े स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी। पूरे गांव में रैली निकाली जाएगी, घर-घर जा कर लोगों को जागरुक करेंगे। इस मौके पर किसान ओमप्रकाश बैनीवाल, मांगेराम नंबरदार, कर्ण सिंह आर्य, राजेंद्र बैनीवाल, हरि सिंह, रविंद्र बैनीवाल, सुनील बैनीवाल, प्रेम बैनीवाल, विकास, रणसिंह बैनीवाल, रामनिवास सहारण, संजय बैनीवाल, विकास खोखर, पंचायत समिति सदस्य सतपाल चूलियन आदि मौजूद रहे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर शहर के विभिन्न स्थानों पर दक्ष प्रजापति महाराज की जयंती का आयोजन

हरी भरी वसुंधरा ने चलाया पौधारोपण अभियान

4 नवंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम