हिसार

नवोदय के बच्चों ने मनाई तिलक होली

बच्चों को करवाया ठेठ हरियाणवी संस्कृति से अवगत

मिठाई लेकर पहुंचे नवोदय के पूर्व छात्र

हिसार,
नवोदय विद्यालय पाबड़ा में पूर्व छात्रों के संगठन नवोदय शक्ति के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वर्तमान छात्रों, अध्यापक गण और पूर्व छात्रों ने सांझी तिलक होली समारोह का आयोजन किया और मिठाई खिलाकर मुंह मिठा करवाया। अभिभावक और घर से कोसों दूर छात्रावास में रह रहे आंध्रप्रदेश के बच्चों के पास पूर्व-छात्र गुलेल और मिठाई लेकर पहुंचे तो उनको घर जैसा अपनापन महसूस हुआ और वह खुशी से फूले नहीं समाए। नवोदय शक्ति के प्रधान लक्ष्मण श्योराण नवोदय ने बताया कि छात्रावास में रह रहे बच्चे और अध्यापक त्योहार के अवसर पर घर नहीं जा पाए जिससे कि वो अकेलापन महसूस कर रहे थे और मायूस थे। पूर्व छात्रों के आने से उनमें खुशी और हर्षोल्लास की लहर दौड़ पड़ी ।बच्चों को लगा कि उनके परिजन उनके पास पहुंचे हैं।
इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने पर्यावरण व पानी बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रधान लक्ष्मण श्योराण नवोदय, रणदीप शर्मा, कुलजीत सहारण, राजकुमार, राजेश ढिल्लो, रवि कुमार, नवीन,अमित कौशल, प्राचार्य महेंदा राम, सुनील आर्य, विष्णु, संजय भट्ट, राजेंद्र बसेरा, प्रदीप प्रजापति, प्रेम कुमारी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

आदमपुर भव्य—चैतन्य बिश्नोई रिसेप्शन : खाना तैयार—स्टाले सजी, 200 तंदूर हुए गर्म, मेहमानों का इंतजार

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसानों पर दर्ज मुकदमें वापिस लेने की मांग पर भारतीय किसान संघ ने सीटीएम को ज्ञापन सोंपा

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार : विदेशी महिला ने होटलकर्मी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, आरोपी हिरासत में