फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
मातूराम कॉलोनी में एक युवती ने अपने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुबह परिजनों ने युवती का शव फंदे पर लटका देखा तो सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लिया और जांच शुरू की।
सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि मृतका के पिता के बयान दर्ज किए गए हैं। एसएचओ के अनुसार युवती 10 तारीख को होने वाले बैंकिग एग्जाम की तैयारी कर रही थी और इसी को लेकर मानसिक तौर पर परेशान थी। बीती रात युवती ने अपने कमरे में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया गया। एसएचओ ने बताया कि मृतका के पिता सुरेश कुमार के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।