फतेहाबाद

एसडीएम कुलभूषण बंसल ने रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया

फतेहाबाद,
उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल व तहसीलदार विजय कुमार ने शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में बनाए गए रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। उहोंने रैन बसेरा में ठहराव के दौरान यात्रियों को दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने रैन बसेरा के रात्रि ठहराव में आम आदमी एवं यात्रियों को मुहैया करवाए जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने रैन बसेरा के नप कर्मचारियों को निर्देश दिए कि लोगों को रात्रि के वक्त बढिय़ा किस्म के गर्म बिस्तर, विशेषकर सर्दियों में गर्म पानी की सुविधा तथा बसेरा में बिजली जैसी तमाम व्यवस्थाएं होनी चाहिए। बसेरा की साफ सफाई तथा शौचालयों को सही हालात में रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख स्थान पर रैन बसेरा के फ्लैक्स बोर्ड लगवाएं।
एसडीएम ने नगर परिषद के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए है कि वे रैन बसेरों में सभी सुविधाएं पुख्ता रखें और जरुरमंदों को इन बसेरों में ठहराया जाएं। उन्होंने कहा कि रात्री के दौरान अगर कोई नागरिक बाहर मिलता है और उसके पास रहने का स्थान नहीं है तो रैन बसेरे में ठहरा सकते हंै। इस मौके पर नप कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक, नप ईओ जितेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।

Related posts

दो कुख्यात अपराधी पिस्तौल व 5 कारतूस सहित गिरफ्तार

4 बालिग बच्चों की मां ने निगला जहर, मायके वालों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी क्रेडिट कार्ड बनवाकर उठाए लाभ : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk