फतेहाबाद

एसडीएम कुलभूषण बंसल ने रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया

फतेहाबाद,
उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल व तहसीलदार विजय कुमार ने शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में बनाए गए रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। उहोंने रैन बसेरा में ठहराव के दौरान यात्रियों को दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने रैन बसेरा के रात्रि ठहराव में आम आदमी एवं यात्रियों को मुहैया करवाए जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने रैन बसेरा के नप कर्मचारियों को निर्देश दिए कि लोगों को रात्रि के वक्त बढिय़ा किस्म के गर्म बिस्तर, विशेषकर सर्दियों में गर्म पानी की सुविधा तथा बसेरा में बिजली जैसी तमाम व्यवस्थाएं होनी चाहिए। बसेरा की साफ सफाई तथा शौचालयों को सही हालात में रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख स्थान पर रैन बसेरा के फ्लैक्स बोर्ड लगवाएं।
एसडीएम ने नगर परिषद के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए है कि वे रैन बसेरों में सभी सुविधाएं पुख्ता रखें और जरुरमंदों को इन बसेरों में ठहराया जाएं। उन्होंने कहा कि रात्री के दौरान अगर कोई नागरिक बाहर मिलता है और उसके पास रहने का स्थान नहीं है तो रैन बसेरे में ठहरा सकते हंै। इस मौके पर नप कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक, नप ईओ जितेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।

Related posts

उपायुक्त ने बाढ़ से बचाव कार्यों के लिए घग्गर के साथ लगते क्षेत्रों का किया दौरा

फसल विविधिकरण को अपनाकर जिला में 4705 किसानों ने की 12800 एकड़ भूमि में फसलों की बिजाई : उपायुक्त

बड़ा घोटाला : हरियाणा में 1472 करोड़ रुपयों की 46 फर्जी कंपनियों का खुलासा