हिसार

हिसार पुलिस फिर से शर्मसार, पीसीआर वैन को बनाया मयखाना, एसपी ने दिए जांच के आदेश

हिसार,
पिछले कुछ दिनों से हिसार पुलिस की असलियत सबके सामने आ रही है। पहले महिला थाने की थाना प्रभारी के मामले ने जिला पुलिस को शर्मिंदा किया, इसके बाद महिला थाना में ही तैनात एएसआई संतोष का रिश्वत लेने की क्लिप वायरल हुई। अब गश्त पर गई पुलिस की पीसीआर वैन पर शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के वायरल होते ही एसपी ने मामले की जांच डीएसपी को सौंप दी है।
असल में सोमवार को पुलिस पीसीआर वैन पर ही शराब की बोतल व नमकीन रखकर महफिल जमाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें वैन के आसपास सिविल लाइन थाना की पीसीआर नंबर चार का स्टाफ भी दिख रहा है। यह वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से एसपी मनीषा चौधरी के पास पहुंचा तो तुरंत डीएसपी लॉ एंड आॅर्डर जितेंद्र को जांच सौंप दी। मंगलवार शाम तक मुलाजिमों पर कार्रवाई होने की संभावना है। डीएसपी जितेंद्र ने थाना प्रभारी से रिपोर्ट तलब कर ली है।
एएसआई समेत 2 मुलाजिमों पर हो सकती है कार्रवाई
मामला बालसंमद रोड का है। इस बारे में जांच अधिकारी ​व डीएसपी लॉ एंड आर्डर जितेंद्र सिंह ने बताया कि पीसीआर वैन पर शराब से जुड़ा मामला संज्ञान में आ चुका है। वीडियो के आधार पर जांच शुरू हो चुकी है। मंगलवार शाम तक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।’

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

14 दिसंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

राज्यपाल ने प्राध्यापक राकेश शर्मा का राज्य स्तरीय स्वेच्छिक रक्तदान कमेटी में किया चयन

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज बस अड्डे से दो बसों की बैटरियां चोरी, पुलिस को दी शिकायत