हिसार

पीडि़त ने पुलिस पर लगाया जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप

घटना के तीन सप्ताह बाद भी पुलिस ने आरोपियों को नहीं किया गिरफ्तार

हिसार,
शहर के भगत सिंह नगर की गली नंबर 1 निवासी संजय शर्मा व उसकी बहन दिव्या ने एचटीएम थाना पुलिस पर संजय शर्मा पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाया है। संजय शर्मा ने बताया कि गत 16 दिसंबर को वह अपने ऑफिस में काम कर रहा था तो उसके पड़ोसी संदीप व उसका भाई कुलदीप अपनी छत पर खड़े होकर काफी भद्दी गालियां निकाल रहे थे। उसने जब छत पर जाकर उनसे पूछा तो संदीप ने अपनी छत पर रखी इंटरलॉक की टाइल उसके सिर पर मारी और छत से नीचे आ गए। संजय शर्मा ने आरोप लगाया कि छत से नीचे आने के बाद बाहर गली में संदीप, उसका भाई कुलदीप, संदीप की मां रोशनी व उसके पिता सुरजभान जो अपने हाथों में डंडे रॉड आदि लिए खड़े थे, से उस पर जानलेवा हमला बोल दिया जिससे वह बोहश होकर नीचे गिर गया। जब वहां भीड़ इकट्ठा हुई तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। संजय शर्मा ने बताया कि इसी बीच उसकी बहन दिव्या मौके पर पहुंची और किसी वाहन का इंतजाम कर उसे सामान्य अस्पताल लेकर गई। चोट गंभीर होने पर सामान्य अस्पताल ने उसे निजी हस्पताल में रेफर कर दिया। सपरा हॉस्पिटल में जाकर उन्होंने अपना इलाज करवाया।
संजय शर्मा व उसकी बहन दिव्या का कहना है कि पुलिस ने बयान लेकर एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन घटना को तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अब भी आरोपियों के हमले का खतरा है। उन्होंने मांग की कि तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और उनके जान-माल की सुरक्षा की जाए।

Related posts

राजेश हिन्दुस्तानी ने नगर निगम कमिश्नर को दिखाए महाबीर कालोनी जलघर के दयनीय हालात

हिसार में कोरोना ने ले ली फिर एक जान

Jeewan Aadhar Editor Desk

अब सरेआम होने लगी लूट—खसोट, पुलिस प्रशासन का नहीं रहा कोई ड़र