देश

CBSE 10th Result 2018 जारी, गुरुग्राम के दो विद्यार्थी बने टॉपर, रिजल्ट देखने के लिए करे यहां क्लिक

नई दिल्ली,
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। बोर्ड की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार 12वीं की ही तरह 10वीं में भी सबसे ज्यादा तिरुअनंतपुरम रीजन के 99.60 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की। चेन्नई रीजन के 97.37 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल होकर दूसरे नंबर पर रहे। सीबीएसई की दसवीं कक्षा के परिणाम में 2018 में चार स्टूडेंट 499 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से टॉप रहे।

अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करे।

16.38 लाख ने दी थी परीक्षा
इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 16.38 लाख स्टूडेंट्स ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (www.cbse.nic.in) पर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीबीएसई की तरफ से 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल को खत्म हुई थी। इसमें से 9,67,325 लाख लड़के कैंडिडेट और 6,71,103 लड़कियां कैंडिडेट ने ये परीक्षा दी थी। देशभर के 4453 सेंटर्स में ये परीक्षा आयोजित की गई थी।

टॉपर्स की लिस्ट
– प्रखर मित्तल—499/500—डीपीएस, गुड़गांव
– रिमझिम अग्रवाल—499/500—आरपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर
– नंदनी गर्ग—499/500—स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली
– श्रीलक्ष्मी जी—499/500—भावना विद्यालय, कोचीन
– अनुष्का पांडा—489/500—सनसिटी, गुड़गांव
– सान्या गांधी—489/500—उत्तम स्कूल, गाजियाबाद
– सौम्य दीप प्रधान—484/500—जवाहर नवोदय विद्यालय, धनपुर, उड़ीसा

ऐसे देखें रिजल्ट
– रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
– यहां पर आपको सीबीएसई क्लास 10th रिजल्ट 2018 का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
– क्लिक करने के बाद खुलने वाले वेबपेज पर अपने एडमिट कार्ड की डिटेल फिल कर सब्मिट पर क्लिक करें।
– यहां आप अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। इसका प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

15 दिसंबर तक फ्री में मिलेगा 5 लीटर पेट्रोल—जानें पूरी जानकारी

40 स्टूडेंट्स से भरी बोट डूबी, 4 की मौत कई लापता

देश की सबसे बड़ी चोरी : 50 किलो सोना और 14 करोड़ की नगदी ले गए चोर, मालिक ने नहीं की पुलिस में शिकायत