हिसार

टैक्सी चालक को सुलाकर कार ले उड़ा उपभोक्ता, मामला दर्ज

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव मोडाखेडा से एक कार चोरी होने की शिकायत आदमपुर पुलिस को मिली है। कनीना तहसील के गांव मोडी निवासी अशोक कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह 4 साल से गुरुग्राम में टैक्सी चला रहा है। 26 मई को ओला कंपनी की तरफ से उसे गुरुग्राम के इफको टावर से गोगामेडी जाने की बुकिंग मिली।
बुकिंग मिलने के बाद वह उपभोक्ता को लेकर गुरुग्राम से चला। सुबह करीब 3 बजे वह मोडाखेडा गांव पहुंचा तो कार में सवार उपभोक्ता ने थोड़ी देर टैक्सी रोककर आराम करने को कहा। इस पर उसने गांव के मंदिर के पास गाड़ी को रोक दिया और वहां एक पेड़ के चबुतरे के नीचे लेट गया। इस दौरान उपभोक्ता ने मोबाइल निकालने की बात कहकर मेरे से चाबी ले ली। मोबाइल निकालने के बाद वह भी मेरे पास आराम करने लगा।
करीब 5 बजे जब मेरी नींद टूटी तो उपभोक्ता और मेरी गाड़ी गायब थी। गाड़ी में मेरे दो मोबाइल और गाड़ी के कागजात व कपड़े आदि थे। इसके बाद उसने गांव के किसी युवक से मोबाइल लेकर अपने घर पर मामले की जानकारी दी। इसके बाद ओला कंपनी को फोन करके चोरी की सूचना देते हुए उपभोक्ता की डिटेल जाननी चाही। लेकिन ओला कंपनी ने उनके कार्यालय में दर्ज नंबर से कॉल करने पर ही उपभोक्ता की जानकारी देने की बात कही।
बाद में उसने अपना चोरी हुए मोबाइल का डूप्लीकेट सिम निकलवाकर उपभोक्ता के बारे में जानकारी मांगी तो ओला कंपनी ने उसे उपभोक्ता का नाम राजू व उसका मोबाइल नंबर बताया।
मोबाइल नंबर की जांच करने पर उक्त नंबर राजू का ना होकर किसी अन्य व्यक्ति का निकला।
पीड़ित अशोक कुमार ने आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में राजू पर गाड़ी चोरी करने का आरोप लगाया है। साथ ही उसने ओला कंपनी पर उपभोक्ता के बारे में जानकारी जानबुझकर देरी से देने व गलत देने का आरोप भी लगाया है। आदमपुर पुलिस ने अशोक की शिकायत पर राजू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अध्यादेश के विरोध में अनाज मंडी में नही हुई बोली, व्यापारी—किसान—मुनीम हुए सरकार के खिलाफ एकजुट

कोरोना केस मिलने पर उपायुक्त ने डाया में बनाया कंटेनमेंट जोन, डोर-टू-डोर सर्वे करेगी टीम

कर्मचारियों की मांगों के समाधान के प्रति एसएसई का रवैया उपेक्षापूर्ण : यूनियन