हिसार

16 लड़कियों ने किया गांव का नाम रोशन, ग्रामीणों ने किया सम्मानित

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव सीसवाल व ढ़ाणी सीसवाल में 10वीं व 12वीं कक्षा में मैरिट प्राप्त करने वाले 16बच्चों को सम्मानित किया गया। राजकीय कन्या विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुखबीर डूडी ने कहा मैरिट में आये बच्चों ने स्कूल का ही नही मां—बाप और पूरे गांव का नाम रोशन किया है।उन्होंने कहा मातृ शक्ति का पढ़ना और खेल में बढ़ना बहुत जरूरी है। क्योंकि मातृ शक्ति दो परिवार का नाम रोशन करती है।

सरपंच डा. जगदीश सैनी और सरपंच घीसाराम ने बच्चों व स्कूल स्टाफ को बधाई दी। SMC कमेटी के प्रधान सुरजीत सिंह बैनिवाल ने कहा की पहले से इस साल अच्छा परिणाम बेहतर रहा है। इसके लिए शिक्षक वर्ग बधाई के पात्र है।

मैरिट में आने बच्चों में 14 लड़कियां और 2 लड़के थे। इस दौरान दक्षिण भारत में आयोजित ताइकमांडो में 2 लड़कियों द्वारा गोल्ड मैडल प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। मुख्याध्यापिका सन्तोष देवी ने चेयरमैन डूडी, सरपंच घीसाराम, सरपंच डा. जगदीश सैनी सहित सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर पंच दलीप बैनिवाल,हनुमान, सुभाष टाक, हनुमान सैनी,शंकर लाल पवार,विनोद लटियाल ,अशोक दहिया, अनंतराम, विकास, जयसिंह, अशोक वशिष्ठ, कुलदीप बैनिवाल, जगदीश सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

मेयर ने राजगुरू मार्केट व अन्य बाजारों को करवाया सेनेटाइज, व्यापारियों से समय पर दुकानें खोलने व बंद करने की अपील

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर रोक लगाना अव्यवहारिक : पातड़

कुंभ मेले में स्थापित किया जाने वाला 52 फुट ऊंचा श्री महामृत्युंजय यंत्र पूरे विश्व में फैलाएगा सकारात्मक ऊर्जा : सहाजनंद नाथ

Jeewan Aadhar Editor Desk