राजस्थान

5 मिनट में करोड़ों का सोना—चांदी लूटा

उदयपुर।
उदयपुर में पिस्तौल की नोक पर बड़ी लूट हुई। उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर एक टोल बूथ के पास दो गाड़ियों में आए लुटेरों ने तीन व्यापारियों से सोना-चांदी लूट लिया। लुटेरों ने व्यापारियों की आंख में मिर्च पाउडर भी डाल दिया। बाजार भाव के अनुसार सोना 43.56 लाख रुपए तथा चांदी 1.83 करोड़ रुपए की है।
जानकारी के मुताबिक राकेश सहित तीन व्यापारी सोने-चांदी के ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। ये लोग गुजरात के राजकोट से उत्तरप्रदेश के आगरा में कीमती धातु की डिलीवरी करते हैं। गुरुवार रात इन्होंने तीन लोगों से राजकोट में कीमती धातु की डिलीवरी ली थी। इनके पास 470 किलो चांदी और डेढ़ किलो सोना था। यह एक पार्सल में पैक्ड था।

रात को करीब दो बजे ये उदयपुर में एक टोल से गुजरे। टोल के थोड़ा आगे चलते ही पीडि की नाल के पास धड़धड़ाती हुई दो गाड़ियां आई और इनकी कार के आगे लगा दी। लुटेरे स्कॉर्पियो और एक कार में सवार थे। उन्होंने व्यापारियों को कार से उतारा और उनकी तरफ पिस्तौल तान दी। एक लुटेरे ने व्यापािरयों की आंख में मिर्ची डाल दी।
यह सब इतनी तेजी से हुआ कि व्यापारियों को कुछ समझ नहीं आया। फिर लुटेरे इनकी गाड़ी में सवार हो गए तथा उन्हें अपनी गाड़ी में बिठा लिया। थोड़ी दूर जाकर लुटेरे रुके और व्यापारियों से उनके मोबाइल ले लिए तथा उन्हें गाड़ी से उतार कर रफूचक्कर हो गए।
कुछ देर बाद वहां एक बस आई। ये लोग बस से थाने पहुंचे और वहां सारी बात बताई। पुलिस ने नाकाबंदी कराई तथा टोल के सीसीटीवी खंगाले। पुलिस के अनुसार लुटेरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। घटना से लग रहा है कि लुटेरों को इसकी पूरी जानकारी थी कि व्यापारियों के पास सोना और चांदी है। वे पूरी योजना के साथ आए।

Related posts

राजस्थान चुनाव : बीजेपी में कलह हुई आरंभ—बागी सबक सिखाने के मूढ़ में

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुरू जम्भेश्वर के दिखाए आदर्शों पर चलकर करें पर्यावरण की रक्षा : कुलदीप

Jeewan Aadhar Editor Desk

शर्मसार हरकत…बुुजुर्ग महिला को जिंदा जलाने की कोशिश