फतेहाबाद

निजी अस्पताल में मिली नशीली दवाइयां, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की जब्त

फतेहाबाद(साहिल रुखाया)
शहर के एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की हैं। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की 3 सदस्यीय टीम के इंचार्ज डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. हनुमान ने बताया कि अस्पताल से 12 प्रकार की करीब 15 हजार 940 नशीली टैबलेट बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि यह दवाइयां केवल नशा मुक्ति केंद्रों में मरीजों के लिए इस्तेमाल की जाती हैं लेकिन इस अस्पताल के पास इन दवाइयों को रखने या बेचने का कोई लाइसेंस नहीं है।

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. हनुमान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि फतेहाबाद बस स्टैंड पर स्थित एक निजी अस्पताल में नशीली दवाइयों की एक बड़ी खेप पड़ी है। अस्पताल में रेड की गई तो भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद हुई। उन्होंने बताया कि ये नशीली दवाइयां अंबाला के किसी मेडिकल स्टोर से यहां पहुंची हैं, बरामद की गई सभी नशीली दवाइयों को सीज कर जब्त कर लिया गया है।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रेहड़ी वालों के खिलाफ चला पुलिस का अभियान

सरकार की इस स्कीम में किसानों को मिल रहा है 75 प्रतिशत अनुदान

2 हजार रुपए प्रतिग्राम की दर बेचनी थी हेरोइन, तस्कर काबू