आदमपुर (अग्रवाल)
देर रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर आदमपुर में तेज आंधी चली। तेज आंधी के कारण पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई। धूलभरी आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने की जानकारी मिली है। आदमपुर—खैरमपुर रोड, कोहली—महलसरा रोड, जगान—चिकनवास के बीच कई पेड़ों के बड़े तने गिरने के समाचार प्राप्त हुए है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि आंधी की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास है। ध्यान रहे करीब 10:15 पर डबवाली में तेज आंधी आई थी। इसके बाद आदमपुर के व्यापारियों ने एक—दूसरे को अर्लट करते हुए रात को मिल में काम रोकने की सलाह दे दी थी। आदमपुर के अलावा सिरसा, फतेहाबाद और भूना में तेज आंधी आने के समाचार प्राप्त हुए है।