देश

पेड न्यूज ने छिन लिया मंत्री पद

नई दिल्ली
चुनावों में पेड न्यूज का प्रचलन पिछले सालों में काफी बढ़ा है। लेकिन पेड न्यूज किसी का मंत्री पद भी छीन साकती है। चुनाव आयोग ने ऐसा ही किया है मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ। पेड न्यूज के मामले में चुनाव आयोग ने नरोत्तम मिश्रा को विधायक पद से अयोग्य घोषित कर दिया है। मिश्रा पर आरोप था कि उन्होंने साल 2008 के विधानसभा चुनाव में पेड न्यूज पर खर्च की गई रकम को अपने चुनावी खर्च में नहीं दर्शाया था। यह मामला काफी वक्त से लंबित था जिस पर शनिवार को चुनाव आयोग ने फैसला सुना दिया। पेड न्यूज के किसी मामले में चुनाव आयोग द्वारा की गई यह पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
नरोत्तम मिश्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफी करीबी माने जाते हैं। फिलहाल उनके पास जल संसाधन, जनसंपर्क और संसदीय कार्य मंत्रालय का जिम्मा है। चुनाव आयोग के फैसले के बाद मिश्रा अगले तीन साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। मिश्रा दतिया से विधायक चुनकर आते हैं और प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल के बड़े नेताओं में उनकी गिनती होती है।
अपने खिलाफ चल रहे इस मामले को लेकर मिश्रा 2015 में हाई कोर्ट भी गए थे, लेकिन कोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी। हाई कोर्ट ने मिश्रा की याचिका खारिज कर के एक तरह से गेंद चुनाव आयोग के पाले में डाल दी थी।

Related posts

SAD नेता भगवान सिंह पर जानलेवा हमला

Jeewan Aadhar Editor Desk

तीन दिन में तीन यात्राएं, चुनावी मोड में बीजेपी, निशाना 2019 पर

Jeewan Aadhar Editor Desk

श्रीदेवी का शव भारत लाने की मिली अनुमति, शाम तक आ सकता है पार्थिव शरीर

Jeewan Aadhar Editor Desk