हिसार

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी नहीं बन पाई आज दिवार, अधिकारियों ने एक हफ्ते का दिया समय

आदमपुर (अग्रवाल)
एडिशनल मंडी में एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अधिकारियों की टीम दुकानों के आगे दीवार निकालने के लिए प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे। ड्यूटी मैजिस्टे्रट नायब तहसीलदार ललित कुमार, थाना प्रभारी सुनील कुमार, मार्केट कमेटी सचिव अनूप गढ़वाल, तहसील कानूनगो रामसिंह व बलबीर सिंह व पटवारी सुरेश कुमार जेसीबी व पुलिस फोर्स के साथ कोर्ट के आदेश पर दीवार निकालने पहुंचे। टीम ने दुकानदारों से पड़ाव पर रखा सामान हटाने के आदेश दिए।

जैसे व्यापारियों को इसकी सूचना मिली तो सैंकड़ों की संख्या में दुकानदार व व्यापारी मौके पर पंहुच गए और दीवार निकालने का विरोध करने लगे। दुकानदारों ने विरोध करते हुए कहा कि हमें इस बारे में पहले कोई नोटिस नही दिया गया है। हमें कम से कम 20 दिन का समय दिया जाए ताकि हम अपना पक्ष रख सके। दुकानदारों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का विरोध बढ़ता गया जिस पर अधिकारियों ने 20 दिन की बजाए एक सप्ताह की मोहलत दी। इसके बाद अधिकारी बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट गए। ध्यान रहे इससे पहले भी दो बार दीवार निकालने के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे थे लेकिन दुकानदारों के विरोध व मोहलत मांगे जाने के चलते दीवार नही निकाली जा सकी थी।
क्या है मामला
आदमपुर में जब नई अनाज मंडी बनाई गई तो इसके साथ ही मंडी के दोनों ओर एडिशनल मंडी बना दी गई। जब इन मंडियों के प्लाटों की नीलामी की गई तो उस समय मार्केटिंग बोर्ड ने दुकान मालिकों को दुकानों के चारों और दीवार बनाकर गेट लगाने अन्य सुविधा देने का वादा किया था, लेकिन बोर्ड ने नीलामी के बाद इनमें से कोई भी सुविधा नहीं दी। जिसके चलते 26 में से चार दुकानों के मालिक बिशम्बर गोयल, मुकेश गोयल, पतराम सुभाषचंद्र व प्रेम सीसवालिया ने वादे के अनुसार सुविधा न मिलने के चलते बाकी की किस्तें नहीं भरी।

मार्केटिंग बोर्ड ने दुकान मालिकों को बाकी की बची किस्त भरने को कहा, लेकिन दुकान मालिक किस्त भरने की बजाए कोर्ट में चले गए और वहां अपना पक्ष रखा कि उनको मार्केटिंग बोर्ड ने कोई सुविधा नहीं दी हैं, इसलिए वे बाकी की किस्त नहीं भरेंगे। चारों दुकान मालिकों की अपील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दुकान मालिकों के हक में फैसला सुनाते हुए मार्केटिंग बोर्ड को चारों दुकान मालिक के नाम करने और सभी दुकानों के आगे चारदिवारी बनाने अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आदेश दिए हैं।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर में कोरोना से पहली और जिले में आठवीं मौत

देश को पाक, चीन या आतंकवाद की बजाय घटिया राजनीति करने वाले नेताओं से ज्यादा खतरा : किरमारा

रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी 15 को कुरूक्षेत्र में करेगी निर्णायक आंदोलन की घोषणा

Jeewan Aadhar Editor Desk