चंडीगढ़,
हरियाणा पुलिस के रडार पर करीब 30 मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर हैं, जबकि पूरे प्रदेश में अलग-अलग गिरोहों से जुड़े करीब 400 अपराधियों पर भी पुलिस की नजर है। इधर, हरियाणा पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किए गए कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा को प्रॉडक्शन वॉरंट पर लेकर पूछताछ की तैयारी शुरु कर दी है। संपत कई हत्याओं, हत्या के प्रयास, फिरौती और दूसरे संगीन किस्म के अपराधों में आरोपी है।
आईपीएस अश्विन का कहना है कि हरियाणा पुलिस के मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में 30 गैंगस्टर हैं जबकि करीब 400 ऐसे अपराधी हैं जो अलग-अलग गिरोहों से ताल्लुक रखते हैं। ऐसी गिरफ्तारियों पर पड़ोसी राज्यों के साथ बेहतर तालमेल का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि हाल में बलराज भाटी प्रकरण में राजस्थान के साथ बेहतर तालमेल रहा।