रोहतक,
बिजली के मीटरों से छेड़खानी करके उनको धीमा करने के दो आरोपियों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी भिवानी के रहने वाले है।
जानकारी के मुताबिक, शहर की एक कालोनी में रहने वाले सुरेंद्र ने दोनों को भिवानी से मीटर को धीमा करने के लिए बुलाया था। दोनों मीटर धीमा करने के लिए 4 हजार रुपए लेते थे। मीटर को धीमा करते समय कॉलोनी के लोगों ने दोनों को देख लिया। लोगों ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपियों ने लोगों के आगे कबूल किया कि वे मीटर को धीमा करके बिजली चोरी करवाने का काम करते है। अब तक काफी मीटरों से वे छेड़खानी कर चुके है। दूसरी तरफ पुलिस ने इस प्रकार की कोई भी शिकायत आने से मना किया है। लोगों का कहना है वे आरोपियों को पुलिस के हवाले करके आए थे, ऐसे में पुलिस द्वारा मामला संज्ञान में न होने की बात कहना उसकी भूमिका को संदिग्ध बनाता है।