अंबाला,
एक फिर से अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी लश्कर-ए-तैयब के जम्मू एंड कश्मीर एरिया कमांडर अबू शैक के द्वारा दी गई है। स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। धमकी पत्र में कैंट रेलवे स्टेशन को 8 जून को बम से उड़ाने की बात लिखी है। इसके चलते रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
धमकी पत्र अंबाला रेलवे स्टेशन को नहीं मिला लेकिन पंजाब के फिरोजपुर डिवीजन के डीआरएम को मिले धमकी भरे पत्र में 6, 8 अौर 10 जून को हरियाणा-पंजाब के रेलवे स्टेशनों अौर मंदिरों को बम से उड़ाने का जिक्र है। इन्हीं तारीख में 8 जून को अंबाला स्टेशन को बम से उड़ाने का भी जिक्र है। यह पत्र डीआरएम को 6 जून को मिला था।
फिरोजपुर डिवीजन में पत्र मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों ने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में मामले की जानकारी दी। यहां से अंबाला मंडल को सूचित किया गया। जिसके बाद रेलवे स्टाफ सहित जीआरपी अौर आरपीएफ अलर्ट पर है।