फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
भगीरथ जयंती को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे कृषि मंत्री अोपी धनखड़ ने महिला आईएएस अधिकारी से यौन शोषण मामले पर कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं था। अब मीडिया द्वारा यह मामला उनके संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच चीफ सेक्रेटरी से करवाई जाएगी। महिला आईएएस अधिकारी की सुरक्षा वापस लिए जाने के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि आईएएस काफी बड़े अधिकारी होते हैं, इस तरह के मामले को लेकर उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जा सकता।
हुड्डा करे हमारा धन्यवाद
धनखड़ ने हुड्डा के स्वामीनाथन आयोग के ब्यान पर कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा स्वामीनाथन आयोग की कई सिफारिशों को लागू किया गया है। जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के द्वारा 10 साल के कार्यकाल में एक भी सिफारिश को लागू नहीं किया गया था। जिसको लेकर हुड्डा को बीजेपी का धन्यवाद करना चाहिए।