हिसार

राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल 12 जून को अग्रोहा में, होगा भव्य नागरिक अभिनंदन

आदमपुर(अग्रवाल)
हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला ने कहा है कि गौवंश के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा प्रदेश में गौमूत्र तथा गोबर के उत्पादक यंत्रों पर 90 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। चेयरमैन भानीराम मंगला ने यह बात आदमपुर अनाज मंडी में लोगों को 12 जून को अग्रविभूति स्मारक अग्रोहा में होने वाले ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल के नागरिक अभिनंदन समारोह का न्यौता देते हुए कही।

इस दौरान उन्होंने आदमपुर की श्रीकृष्ण गौशाला को अनुदान के रूप में 5 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हरे चारे के लिए सरकारी सहयोग की बजाय आत्मनिर्भर बने। इसके लिए आयोग और सरकार पूरी तरह से सहयोग देगा। गौशालाओंं को जमीन देने पर रजिस्ट्री शुल्क नही लगेगा। गौशालाओं में सौैर ऊर्जा के प्लांट लगाए जा रहे है।

इस दौरान गांव आदमपुर नंदीशाला, सदलपुर, सीसवाल, किशनगढ-खारा बरवाला गौशाला संचालकों ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर आदमपुर श्रीकृष्ण गौशाला एवं व्यापार मंडल प्रधान लीलाधर गर्ग, चेयरमैन सुखबीर डूडी, मुनीष ऐलावादी, लक्ष्मी देवी, पवन गर्ग, नरेश सिंगला, रामप्रताप मोडाखेड़ा, सुभाष अग्रवाल, आनंदमोहन ऐलावादी, अंजनी जैन, सीताराम शर्मा, रिछपाल फुरसाणी, रमेश खिचड़, शंकर दलाल, नंदलाल अग्रवाल, अरविंद गोयल आदि मौजूद रहे।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हिसार जिले में मिला-जुला रहा भारत बंद का असर

समय पर बिजाई वाली उन्नत किस्मों को विकसित करने पर करें अधिक शोध : डॉ. जीपी सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk

टैंक में डूबने से दादा—दादी और पोते की दर्दनाक मौत