उत्तर प्रदेश

रोडवेज बस से कुचलकर 6 छात्रों समेत 7 लोगों की मौत

लखनऊ,
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के पास रोडवेज़ की बस ने 7 लोगों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि इनमें से 6 छात्र थे जबकि एक टीचर था। इनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ये सभी गाड़ी खराब होने के बाद एक्सप्रेस-वे पर खड़े थे, तभी तेज रफ्तार बस ने पीछे से इन्हें कुचल दिया। सभी लोग संत कबीर नगर के बताए जा रहे हैं।

हादसे के बाद सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हज़ार रुपए की मदद देने का ऐलान किया है। बता दें कि हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने प्रभा देवी विद्यालय, संत कबीर नगर के 6 बी.टी.सी. छात्रों तथा एक शिक्षक की दुर्घटना में मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को प्रकरण की एफ.आई.आर दर्ज करने, हादसे के घायलों का समुचित उपचार कराने तथा छात्र दल के शेष सदस्यों के लिए वैकल्पिक व्यस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए हैं।

हादसे में मारे गए लोगों पहचान हो गई है। मरने वालों में-:
1. महेश कुमार गुप्ता पुत्र कृष्णमुरारी गुप्ता मेहदावल रोड मोतीनगर खलीलाबाद।
2. अभय प्रताप सिंह पुत्र देवेन्द्र कुमार सिंह थवाई पार खलीलाबाद।
3. मिथिलेश कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नकटा,घनघटा संतकबीरनगर ।
4. विशाल कुमार पुत्र प्रकाश चन्द्र सहजनवा गोरखपुर।
5. जितेंद्र कुमार यादव पुत्र यशवंत यादव चकिया भीटी रावत, गोरखपुर।
6. सतीश पुत्र रामफेर जगदीशपुर शुकलियान संतकबीरनगर।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

इलाहाबाद का नाम बदल कर होगा ‘प्रयागराज’

दीपिका के नाक-कान काटने वाले को देंगे इनाम: कानपुर क्षत्रिय महासभा

बस अगवा मामला : ARTO दफ्तर का दलाल प्रदीप गुप्ता की हुई पहचान—दलाली करके करोड़पति बने प्रदीप की जानें कहानी