उत्तर प्रदेश

जिस देश के नागरिक आपस में भाईचारे के साथ रहते है, वो देश हमेशा विकास की ऊंचाइयों को छूता है : लक्ष्य

हरदोई,
लक्ष्य की हरदोई टीम ने “लक्ष्य गांव गांव की ओर” अभियान के तहत एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन, लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या के नेतृत्व में जिला हरदोई के बालामऊ के गांव हिन्दुखेड़ा में किया। इसमे गांव की महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या ने सामाजिक चर्चा करते हुए कहा कि सामाजिक कुरुतियां किसी भी समाज व देश के विकास में एक बहुत बड़ा रोड़ा है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज इन सामाजिक कुरूतियो में जकड़ा हुआ है और व्यर्थ में अपना समय और धन बर्बाद करता रहता है। इसके दुष्परिणाम आप लोगों के सामने हैं। उन्होंने बहुजन समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो इन सामाजिक कुरूतियों को जल्द से जल्द त्यागकर समय और धन बचाकर अपने बच्चों के पालन पोषण व उनकी अच्छी शिक्षा पर खर्च करे, ताकि बहुजन समाज का उत्थान हो सके। उन्होंने महिलाओं को शिक्षा की और प्रेरित करते हुए कहा कि वो अपने बच्चों को तो शिक्षित करें ही और साथ साथ स्वंय भी शिक्षित होएं ताकि कोई भी आपका शोषण न कर सके।

लक्ष्य कमांडर ललित कुमार अम्बेडकर ने महिलाओं व बहुजन समाज के उत्थान में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के योगदान की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि अगर बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर न होते तो महिलाओं व बहुजन समाज को उनके मूलभूत अधिकार भी न मिलते और आज उनकी दुर्दिशा का अंदाजा लगाना ही मुश्किल होता। उन्होंने कहा कि हमें अपने उत्थान के लिए बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के बताये मार्ग पर चलना होगा।

लक्ष्य कमांडर अमित कुमार ने बहुजन समाज की एकता पर चर्चा करते हुए कहा कि जिस समाज और देश के लोग आपस में भाई चारे के साथ रहते है उस समाज तथा देश का शोषण नहीं हो सकता। उन्होंने बहुजन समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो आपस में एक मजबूत भाई चारा बनाये ताकि किसी स्तर पर कोई शोषण न हो सके और आप लोग भी विकास की ऊंचाइयों को छुएं।

लक्ष्य कमांडर कैलाश कुमार ने गौतम बुद्ध की शिक्षाओं पर जोर देते हुए कहा कि अगर बहुजन समाज को विकास के मार्ग पर जाना है तो, तथागत गौतम बुद्ध के बताये मार्ग पर चलना होगा।
लक्ष्य के सलाहकार एम्.एल. आर्या ने लक्ष्य के उद्देश्यों व कार्यों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि लक्ष्य की टीम बहुजन समाज की सामाजिक क्रांति को समर्पित है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा और इस कार्य में लक्ष्य की टीम जी—जान से लगी हुए है।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

वट्सअप के एडमिन को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, चाइल्ड पोर्नोग्राफी ग्रुप चलाने का आरोप

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना,एक परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत—12 पन्नों का सुसाइड नोट मिला

Jeewan Aadhar Editor Desk

पटरियों के बीच गिरी 1 साल की बच्ची, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, देखें वीडियो

Jeewan Aadhar Editor Desk