लिस्बन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में पुर्तगाली समकक्ष से मुलाकात के बाद अमेरिका पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी वॉशिंगटन पहुंचे हैं, जहां वह थोड़ी देर आराम के बाद कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उनके स्वागत में ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को ‘सच्चा दोस्त’ बताया।
आपको बता दें कि अमेरिका के दौरे पर जाने से पहले पीएम मोदी ने भी अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा था, ‘मैं प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रम्प के न्योते पर वॉशिंगटन की यात्रा पर जा रहा हूं। हमारे बीच इसे लेकर फोन पर पहले बात हुई है। मैं भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को और मजबूत बनाने को लेकर आशावादी हूं।’
पुर्तगाल दौरे की खास बातें
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी, बहुपक्षीय निर्यात प्रतिबंध के दौर में समर्थन के लिए मोदी ने पुर्तगाल को धन्यवाद कहा। पीएम मोदी ने लिस्बन के राधा-कृष्ण मंदिर में दर्शन के बाद भारतीय समुदाय के लोगों के भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत और पुर्तगाल साथ मिलकर दुनिया की बेहतरी के लिए काम कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुर्तगाल के पीएम को ओवरसीज ‘सिटिजन ऑफ इंडिया कार्ड’ भी गिफ्ट किया।कोस्टा ने मोदी के स्वागत में आयोजित लंच में गुजराती व्यंजन की व्यवस्था की। इस दौरान मोदी ने आतंकवाद से मुकाबले, अंतरिक्ष एवं जलवायु अध्ययन जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर अपने पुर्तगाली समकक्ष एंटोनियो कोस्टा से लंबी बातचीत की।