सिरसा

70 हजार रुपए के नकली नोट छापे, 40 हजार सहित चढ़े पुलिस के हत्थे

सिरसा,
नकली करंसी बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने मौके से दो लोगों को काबू किया है। आरोपियों से 40 हजार रुपए के 100-100 रुपए के नकली नोट भी बरामद किए हैं। पुलिस ने नकली नोट बनाने में प्रयोग होने वाले कंप्यूटर, प्रिंटर अौर अन्य उपकरण अपने कब्जे में ले लिए हैं। फिलहाल इनका तीसरा साथी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि सिरसा पुलिस की स्पेशल एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार की अगुवाई में एक पुलिस टीम ने चत्तरगढ़पट्टी क्षेत्र में एक मकान पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस पार्टी ने मकान में दो युवकों बलवंत पुत्र बृजलाल निवासी झौपड़ा हाल निवासी चत्तरगढ़पट्टी सिरसा व विनोद कुमार पुत्र भीमराज निवासी नेजाडेला कलां को काबू किया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो कमरे के अंदर से 40 हजार रुपए की नकली करंसी नोट, व 54 पेज जिन पर नोट आधे बने हुए थे, एक कंप्यूटर, एक प्रिंटर एक सीपीयू, वायर, नकली नोट बनाने के उपकरण व नोट बनाने के पेपर बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शहर थाना सिरसा में विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह अब तक करीब 70 हजार रुपए के नकली करंसी नोट बना चुके हैं। आरोपियों के तीसरे साथ की पहचान कर ली गई है, जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

प्रवासी मजदूरों के लिए जिला में 10 शैल्टर हाउस बनाए : डीसी बिढ़ान

नामधारी और हिंदू समाज मिलकर करें समाज की सेवा— मोहन भागवत

Jeewan Aadhar Editor Desk

कलाकारों ने ग्रामीणों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk