फतेहाबाद

राहुल यादव ने अमेरिका को मात देकर जीता स्वर्ण

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
[wds id=”18″]
हाल ही में कनाडा के बीसी ओलंपिक स्टेडियम वेंकूवर में हुई कनाडा ओपन कराटे चैंपियनशिप में भारतीय कराटे टीम का नेतृत्व कर रहे फतेहाबाद निवासी राहुल यादव ने पुरुष काता श्रेणी में स्वर्ण पदक हासिल कर चैंपियनशिप अपने नाम की। कनाडा राष्ट्रीय फेडरेशन व ब्रिटिश कोलंबिया खेल एवं विकास संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 70 देशों के 678 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था।

राहुल यादव ने जीवन आधार न्यूज पोर्टल से विशेष बातचीत में बताया कि यह उनका अब तक के सबसे कड़े मुकाबलों में से एक था। पहले राऊंड में कनाडा को हराया और लगातार कई मुकाबले जीतते हुए सेमिफाइनल में पाकिस्तान के सईद इकबाल को मात दी। फाइनल में अमेरिका के रॉड रोन को हराकर पदक जीता।

उनकी जीत पर वहां मौजूद भारतीयों ने पूरे जोश के साथ भारतीय ध्वज लहराया। गौरतलब है कि इससे पहले भी 2017 में वे यह खिताब अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय भगवान श्री राधारमण लाल, अपने गुरूदेव व कोच को दिया। उनके कोच रजरीश चौधरी व क्षेत्रवासियों ने भी राहुल यादव को जीत पर बधाई दी। राहुल यादव ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य अब टोकयो ओलंपिक में पदक जीतना होगा।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर रेखा शाक्य ने दी पत्रकारों को बधाई

चौकीदार को बंधक बनाकर उतारा मौत के घाट

बहन के सर्टिफिकेट पर चुनाव जीती सरपंच! कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज