फतेहाबाद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आयेंगे फतेहाबाद, कबीर महाकुंभ में करेंगे शिरकत

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
फतेहाबाद में कबीर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति की ओर से भी इस कार्यक्रम को लेकर हामी भर दी गई है।

राष्ट्रपति से सहमति आने के बाद विभिन्न संस्थाओं ने बैठक कर महाकुंभ की रुपरेखा तैयार की। इन सब की अगुवाई अनुसूचित जनजाति वित्त विभाग की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल की ओर से की जा रही है। सुनीता दुग्गल की अगुवाई में ही विभिन्न संस्थाएं महामहिम राष्ट्रपति से मिली और कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया।

इसके बाद राष्ट्रपति के द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद अब कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। मीडिया से बातचीत करते हुए सुनीता दुग्गल ने बताया कि इस कार्यक्रम में कबीर को मानने वाला हर शख्स मौजूद होगा और कार्यक्रम भव्य होगा। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई को इस कार्यक्रम का आयोजन फतेहाबाद में किया जा रहा है और इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सुबह दर्ज करवाया लूट का मामला..पुलिस जांच में निकला हनीट्रैप से जुड़ा

दुकानदार बिक्री किए जाने वाले पैकिंग सामान पर मूल्य अंकित करना सुनिश्चित करें

कुलां, जाखल के दर्जनों गांवों के खेतों में फैली भयंकर आग, काबू पाने करनी पड़ रही है मशक्कत