फतेहाबाद

रेडक्रॉस सोसायटी व सामाजिक संगठन कर रहे खाने पीने इत्यादि की व्यवस्था

फतेहाबाद,
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता के निर्देशानुसार जिला में गरीब परिवार, दिहाड़ीदार मजदूर, रिक्शा चालक, स्लम एरिया में रहने वाले लोगों तथा अस्थाई आश्रय स्थलों पर रहने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिले की विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से भोजन, मास्क व सैनिटाइजर इत्यादि वितरित किया जा रहा है।
सोसायटी के सचिव नरेश कुमार ने बताया कि रेडक्रॉस के स्टाफ व स्वयंसेवकों द्वारा जरूरतमंदों तक राशन व खाना पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में पूर्णरूप से लॉकडाउन उपरान्त सभी प्रदेशों की सीमाएं सील कर दी गई है। ऐसे में फतेहाबाद जिला की सीमा भी सील कर दी गई है। रेडक्रॉस का स्टाफ व स्वयंसेवक जरूरतमंदों को राशन तथा पका हुआ भोजन वितरण के साथ-साथ प्रवासियों को अपने स्थान वर्तमान में जहां ठहरे हुए है, वहीं पर रूकने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और लॉकडाउन के बारे में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त जरूरतमंद व्यक्तियों को मास्क, दस्ताने एवं सैनिटाइजर का काम युद्व स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा जिला प्रशासन का विशेष सहयोग किया जा रहा है, जिनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे गरीब, मजदूर व प्रवासी लोगों को फूड पैकेट व राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। सचिव ने बताया कि बेटी संस्था के जय सिंघल (9215300678, 7700000105) द्वारा अग्रवाल कॉलोनी, हंस कॉलोनी, आरके कॉलोनी, सतीश कॉलोनी, मातूराम कॉलोनी, नहर कॉलोनी, बिश्नोई समाज संस्था के संदीप बिश्रोई (9992729000) द्वारा गांधी कॉलोनी, हांसपुर रोड नजदीक सिरसा बाईपास, स्थानीय ऑटो मार्किट, वैष्णो देवी पिंडी मन्दिर के विकास मेहता (9416077077) द्वारा जवाहर चौक, ठाकर बस्ती, कीर्ति नगर, नई बस्ती हांसपुर रोड, रोटरी क्लब फतेहाबाद (9896001062) द्वारा नजदीक कालीदास कॉलोनी, लघु सचिवालय के सामने, नजदीक इंडस्ट्रीयल एरिया मिनी बाईपास, शास्त्री नगर, अम्बेडकर नगर, रेगर बस्ती फतेहाबाद, बाबा श्याम वैल्फेयर ट्रस्ट के विजय सहारण (9467490029) द्वारा हरनाम सिंह कॉलोनी, बीघड़ रोड, श्रीबाला जी सेवा समिति ट्रस्ट के चरणजीत शर्मा (9416020956) द्वारा सन्यास आश्रम रोड, सज्जन मार्किट के सामने, बीघड़ रोड हनुमान मंदिर, काठ मंडी के पीछे, बाबा रामदेव मंदिर हरिपुरा और नीलकंठ मंदिर द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित करवाई जा रही है।
इसी प्रकार से रमेश कुमार व विक्की द्वारा हुडा सैक्टर-3, बतरा कॉलोनी नजदीक कृष्णा फर्नीचर, ब्रह्मकुमारी आश्रम फतेहाबाद, रजत द्वारा भाटिया कॉलोनी, सिरसा रोड रिलायंस पैट्रोल पम्प के सामने, कैलाश सेवा समिति संस्था के अनिल अरोड़ा द्वारा वाल्मीकि चौक, गुरूनानकपुरा मोहल्ला, शक्ति नगर, इन्द्रपुरा मोहल्ला फतेहाबाद, राजेश गर्ग केके इलैक्ट्रीकल, भट्टू रोड द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया, स्वामी नगर, स्ंात निरंकारी मिशन फतेहाबाद द्वारा अशोक नगर, शास्त्री नगर स्लम एरिया फतेहाबाद, गुरूद्वारा सिंह सभा फतेहाबाद द्वारा माजरा रोड देवी मंदिर, रविदास चौक, मुकेश नारंग व विकास गावड़ी द्वारा डीएसपी रोड, ऑटो मार्किट, पंचायत भवन, राधा स्वामी सत्संग, सिकंदरपुर (सिरसा) द्वारा अल्फा सिटी, बीपीएल कॉलोनी, हनुमान मंदिर, सुंदर नगर, अशोक नगर, भूना मोड फतेहाबाद तथा रमेश द्वारा गांव अहलीसदर, खालसा सेवा समिति, बड़ा गुरूद्वारा साहब में लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है।

Related posts

लालासर साथरी में अंतरराष्ट्रीय मरुस्थलीकरण व सूखा के विरुद्ध संघर्ष दिवस पर कार्यक्रम 17 को : स्वामी सच्चिदानंद

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज चक्का जाम : फतेहाबाद डिपो को करीब 15 लाख का नुकसान

पिस्तौल के बल पर नाबालिगा से किया दुराचार