फतेहाबाद

फतेहाबाद में इंद्र देवता हुए राजी तो धूल का भस्मासुर हुआ चित

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
पिछले 4 दिन से धूल भरे वातावरण के बीच जी रहे लोगों को रविवार की अल सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश ने राहत दी। बारिश के चलते धूल का गुबार आसमान से साफ हो गया मौसम सुहाना हो गया।

सुबह करीब 5:00 बजे से फतेहाबाद सहित लगभग पूरे जिले में अच्छी बरसात हुई। इसके चलते तापमान में भी काफी गिरावट आई। तापमान में गिरावट के कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली और ठंडी हवाओं ने लोगों को उमस से छुटकारा दिलाया।

वहीं अच्छी बरसात के कारण फसलों पर जमी धूल भी साफ हो गई। इस बरसात को फसलों के लिए अच्छा माना जा रहा है। क्षेत्र में धान की फसल की रोपाई शुरू होने का समय होने के चलते बरसात से किसानों को काफी लाभ मिलने की बात कही जा रही है।

सुबह करीब 5:00 बजे से रुक-रुक कर कई बार बरसात हुई। सुबह साढ़े 9 बजे के समय के बाद भी आसमान में काली घटाओं के रूप में घने बादल छाए हुए हैं और सुबह का मौसम शाम ढलने जैसा बना हुआ है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने की अंत्योदय सरल व ई-ऑफिस की समीक्षा बैठक

बैठक में गाली—ग्लौच करते रहे शहर की सरकार के नुमाइंदे

नशे में किया हवाई फायर, हथियार व गाड़ी सहित पुलिस ने दबोचा