हिसार

हिसार आह्वान समारोह में भाग लेंगे आदमपुर से श्रद्धालु

आदमपुर (अग्रवाल)
जवाहर नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब के लंगर हाल में रविवार को पंचनंद स्मारक समिति की बैठक प्रधान रमेश कत्याल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में हिसार इकाई के सरंक्षक गोविंद मधु, प्रधान संजीव रेवड़ी, सरबजीत गुलाहटी ने शिरकत की। गोविंद मधु कहा कि पंजाबी समाज के युवाओं को धर्म की रक्षा व समाज हित के कार्यों के लिए हमेश तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव के नेतृत्व में 1 जुलाई को हिसार गुरु जम्भेश्वर विवि में आह्वान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें समाज के लोग बढ़चढक़र भाग लेेंगे।

इस मौके पर सरपंच प्रीतम सिंह, मा.नंदलाल, सुरेंद्र कोचर, जे.पी. पाहवा, रामकिशन मक्कड़, विनोद ऐलावादी, गुलशन खेतरपाल, आनंद मोहन ऐलावादी, कृष्ण दत्त धमीजा, विजय मेहता, विवेक वासन, भूपेंद्र नागपाल, मुकेश पाहवा, राजकुमार ग्रोवर, ललित ग्रोवर, पंकज कत्याल, संजय पोपली, पंकज चावला, अमित ऐलावादी, कन्हैया कथूरिया, चंद्रमोहन आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अपहरण करने के बाद किया गैंगरेप, पुलिस ने मामले ​को नहीं लिया गंभीरता से

Jeewan Aadhar Editor Desk

आखिर स्कूली बच्चों ने क्यों उठाये काले झंड़े..काले झंड़े लेकर पहुंच गए स्कूल

बहुत से दर्द तो हम बांट भी नहीं सकते, बहुत से बोझ अकेले उठाने पडते हैं

Jeewan Aadhar Editor Desk