हिसार

प्रणामी मिशन के प्रमुख संत स्वामी सदानंद महाराज बुधवार व वीरवार को आदमपुर में

आदमपुर,
प्रणामी मिशन के प्रमुख संत स्वामी सदानंद महाराज बुधवार को आदमपुर में सत्संग करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए मोहित बंसल ने बताया कि 21 अप्रैल को शाम साढ़े छह बजे से साढ़े आठ बजे गोपी राम धर्मशाला के पास माडल टाउन स्थित नितिन कथूरिया के आवास पर सत्संग का आयोजन होगा। वहीं 22 अप्रैल को जवाहर नगर में रामचंद्र प्रणामी के गोल टंकी वाली गली में स्थित आवास पर सत्संग होगा।

इस दौरान सभी श्रद्धालुओं को कोविड गाइडलाइन की पालना करना आवश्यक है। श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर आना है और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना है। वहीं माता वीना कथूरिया व रामचंद्र शर्मा ने बताया कि सत्संग स्थल पर सैनिटाइजर का इंतजाम किया गया है। कोविड नियमों के अनुसार ही बैठने की व्यवस्था की गई है।

Related posts

लायंस क्लब बरवाला सिटी का फ्री मैडिकल कैंप 19 सितंबर को : रणधीर धीरू

Jeewan Aadhar Editor Desk

भगवान परशुराम जनसेवा समिति ने शहीद उधमसिंह को याद किया

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर, बालसमंद व खेड़ी चोपटा में फसल खराबे के मुआवजे के लिये किसान नेता उपायुक्त से मिले