हिसार

प्रणामी मिशन के प्रमुख संत स्वामी सदानंद महाराज बुधवार व वीरवार को आदमपुर में

आदमपुर,
प्रणामी मिशन के प्रमुख संत स्वामी सदानंद महाराज बुधवार को आदमपुर में सत्संग करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए मोहित बंसल ने बताया कि 21 अप्रैल को शाम साढ़े छह बजे से साढ़े आठ बजे गोपी राम धर्मशाला के पास माडल टाउन स्थित नितिन कथूरिया के आवास पर सत्संग का आयोजन होगा। वहीं 22 अप्रैल को जवाहर नगर में रामचंद्र प्रणामी के गोल टंकी वाली गली में स्थित आवास पर सत्संग होगा।

इस दौरान सभी श्रद्धालुओं को कोविड गाइडलाइन की पालना करना आवश्यक है। श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर आना है और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना है। वहीं माता वीना कथूरिया व रामचंद्र शर्मा ने बताया कि सत्संग स्थल पर सैनिटाइजर का इंतजाम किया गया है। कोविड नियमों के अनुसार ही बैठने की व्यवस्था की गई है।

Related posts

भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही की बजाय रोके जा रहे कर्मचारियों के लाभ : दलबीर किरमारा

सुलखनी के संस्कृति मॉडल स्कूल में जरूतमंद मेधावी विद्यार्थियों को बांटी जर्सियां और जूते

Jeewan Aadhar Editor Desk

बाहुबली और माफिया का राजनीति के अंगना में क्या काम ,,,,?

Jeewan Aadhar Editor Desk