हिसार

चक्का जाम के प्रति रोडवेज कर्मियों में उत्साह

हिसार,
प्रदेश सरकार की जनविरोधी, विभाग विरोधी व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ, लंबी दूरी के मुनाफे वाले रूटों की बसें बंद करने, कर्मचारियों की सहमत हुई मांगे लागू न करने, अप्रत्यक्ष रूप से निजीकरण को बढ़ावा देने के खिलाफ तथा अन्य मुद्दों पर 28 दिसम्बर को रोडवेज कर्मचारियों द्वारा किये जाने वाले चक्का जाम के प्रति कर्मचारियों में भारी उत्साह है। कर्मचारियों में इस बात को लेकर रोष है कि सरकार बार-बार वादाखिलाफी करके अपना हर कदम निजीकरण की तरफ बढ़ा रही है।जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
यह बात हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के हिसार डिपो प्रधान रामसिंह बिश्नोई ने हड़ताल की तैयारियों के चलते कर्मचारियों से संपर्क करते हुए कही। उन्होंने कर्मचारियों से संपर्क करते हुए अपील की कि वे इस हड़ताल की तैयारी में कोई कमी न छोड़ें क्योंकि सरकार बार-बार बातचीत करके आश्वासन देकर व फिर आश्वासन पूरे न करके पूरे कर्मचारी वर्ग से वादाखिलाफी कर रही है।
नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

उन्होंने कहा कि विभिन्न मुद्दों पर 28 दिसम्बर को की जाने वाली हड़ताल से कर्मचारी सरकार तक यह संदेश पहुंचाएंगे कि वे किसी भी कीमत पर ऐसी नीतियां सहन नहीं करेंगे। डिपो प्रधान ने बस अड्डे पर चालकों, परिचालकों, लिपिकीय स्टाफ व कर्मशाला में कर्मचारियों से बातचीत की और उन्हें 28 दिसम्बर की हड़ताल को सफल बनाने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हड़ताल की सफलता पर कर्मचारियों का भविष्य निर्भर है क्योंकि सरकार बार-बार वादाखिलाफी करके कर्मचारियों के आत्मसम्मान को ललकार रही है। इस बार सरकार को चाहिये कि वह पूर्व में किये गये समझौतों को लागू करें, लंबी दूरी के रूटों को बंद करने या न करने की अपनी नीति स्पष्ट करें तथा हरियाणा रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा भेजे गये मांगपत्र को लागू करें नहीं तो कर्मचारी 28 को चक्का जाम करने पर अडिग़ है और यह चक्का जाम ऐतिहासिह होगा।
कर्मचारियों से संपर्क के दौरान उनके साथ सतपाल डाबला, अरूण शर्मा, सुभाष किरमारा, सुभाष ढिल्लो, कुलदीप पाबड़ा, सुखबीर सोनी, विनोद थालोड़, विनोद सींवर, धर्मपाल बूरा व हरपाल सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी भी थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

भगवान परशुराम जी के दिखाए मार्ग पर चलना होगा : डॉ. भारद्वाज

28 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

हे राम! हिसार में एक दिन में मिले 14 कोरोना संक्रमित, अब तक जिले में हुए 153 संक्रमित