अमृतसर,
सोमवार सुबह दिल्ली जा रही एक स्कार्पियो कार की राष्ट्रीय राजमार्ग एक पर खलचिया के पास खड़े ट्रक के साथ भयानक टक्कर हो गई। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शव कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवा दिए।
जानकारी के अनुसार मारे गए लोग दिल्ली के उत्तम नगर इलाके के बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि दो परिवार माथा टेकने अमृतसर आए थे इस बीच उनके साथ यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।