फ़तेहाबाद (साहिल रुखाया)
रतिया चुंगी पर देर रात हुए हादसा में 1 युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों का उपचार अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, दीपक अपने दोस्त संदीप व नीरज के साथ एक स्कूटी पर सवार होकर देर रात घर की तरफ लौट रहा था। जैसे ही वे रतिया चुंगी के पास पहुंच तो अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में शिव नगर निवासी 20 वर्षीय दीपक की मौत हो गई जबकि संदीप व उसका बड़ा भाई नीरज गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। आज मृतक दीपक के शव का पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।