हरियाणा

हरियाणा भाजपा की 22 जून को दिल्ली में बनेगी रणनीति, अमित शाह ने बुलाई बैठक

नई दिल्ली,
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा भाजपा नेताओं की बैठक बुलाई है। शाह ने 22 जून को दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में लोकसभा देख-रेख कमेटी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों को लेकर तथा पार्टी संगठन को लेकर चर्चा होगी।

बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल व हरियाणा मामलों के प्रभारी डा. अनिल जैन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला व संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, तीनों केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह, राव इंद्रजीत सिंह व कृष्णपाल गुर्जर तथा शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व पार्टी की राष्ट्रीय सचिव डा. सुधा यादव शामिल होंगी।

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 7 सीटों पर भाजपा के सांसद हैं। भाजपा भविष्य में नए चेहरों को आगे कर सकती है, ऐसे इशारे काफी समय से मिल रहे हैं। पिछले कुछ समय से संघ के नेता भी ज्यादा सक्रिय हो गए हैं तथा वह भी अपने-अपने स्तर पर प्रदेश के राजनीतिक हालात का जायजा ले रहे हैं। दिल्ली से मिले इशारों के बाद ही मुख्यमंत्री की सक्रियता दिनों दिन बढ़ रही है तथा मुख्यमंत्री का किसी न किसी कार्यक्रम के बहाने लगातार फील्ड में होना इस बात का सबूत है। मंत्रियों को भी हाईकमान की तरफ से कह दिया गया है कि फील्ड में सक्रिय होकर लोगों की समस्याओं का निदान करें।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

11 मई को संभलकर निकले घर से बाहर, 9 बजे के बाद हो सकता है रोडवेज का चक्का जाम

हनीप्रीत को मिल सकती है बड़ी राहत, हट सकते है देशद्रोह के आरोप

अशोक तंवर से राहुल गांधी ने मांगा इस्तीफा—चर्चाएं हुई गर्म