हिसार

जिम्मेवारी से बच रहे हुडा अधिकारी, सरकार कर रही बचाव : श्योराण

हिसार,
सेक्टरवासियों पर डाली गई इन्हासमेंट की दोबारा गणना करवाने तथा इन्हासमेंट के नोटिस वापिस लेने की मांग पर हुडा कार्यालय सेक्टरवासी चौथे दिन भी जोर-शोर से गरजे। इसके साथ ही रविवार को मुख्यमंत्री, हुडा के मुख्य प्रशासक व स्थानीय विधायक के पुतलों की शवयात्रा निकालने व उनका दाह संस्कार करने के कार्यक्रम की तैयारियां भी शुरू कर दी गई।

सेक्टरवासियों को संबोधित करते हुए सेक्टर 16-17 एसोसिएशन के प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि इन्हासमेंट की दोबारा गणना न करवाकर हुडा अधिकारी अपनी जिम्मेवारी से बचना चाहते हैं। यही नहीं, अधिकारियों की जकड़ में आई सरकार जनता की आवाज को नजरअंदाज करके अधिकारियों के गड़बड़झाले पर पर्दा डालने में लगी हुई है। एक तरफ तो सरकार भ्रष्टाचार मुक्त व पारदर्शी प्रशासन के दावे कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इतने बड़े भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि सेक्टरवासियों का विरोध गलत गणना व नाजायज इन्हासमेंट के खिलाफ है और वे आंदोलन करके सही गणना करवाने की मांग कर रहे हैं। कितनी अजीब बात है कि जिन अधिकारियों ने गड़बड़ की है, वे तो मौज कर रहे हैं और सरकार भी उनका बचाव कर रही है जबकि हर माह सरकार को राजस्व देने वाले सेक्टरवासियों को अपने जायज काम के लिए भी इस तपती गर्मी में आंदोलन को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार वास्तव में जनता की आवाज सुनती है तो उसे सेक्टरवासियों की आवाज भी सुननी चाहिए, अन्यथा मुख्यमंत्री के रोड शो व भाजपाइयों द्वारा विकास योजनाएं गिनवाने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने ऐलान किया कि सेक्टरवासियों का आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक दोबारा गणना की बात नहीं मान ली जाती और हुडा अधिकारी बातचीत का समय व स्थान तय नहीं कर देते।

इस अवसर पर उप प्रधान कृष्ण संधू, सह सचिव मुलखराज महता, प्रेस सचिव शिशुपाल सैनी, सेक्टर 9-11 प्रधान प्रवीण जैन, सुजान सिंह बैनीवाल, सूबेसिंह लाठर, एमएस नैन, एमएस पूनिया, जयनारायण कादयान, धर्मपाल सिंह, रमेश पूनिया, रमेश बंसल, हीरा सिंह, सरदारी लाल, रतन सिंह, अशोक आनंद, गजेंद्र चौहान, रोशनलाल, ईश्वर सिंह, रघुवीर सिंह, जेके अनेजा, योगराज, मंदरूप सिंह, मनोहर लाल ठकराल, डा. ओपी सांगवान, डीएस दलाल, उषा, राजबाला, रमा शर्मा, विमल गुप्ता, सुशीला, सरोज चाहर, ऋतु बैनीवाल व कृष्णा सहित अन्य सेक्टरवासी भी उपस्थित थे।
उधर, सेक्टर वेल्फेयर एसोसिएशन व एंटी इन्हासमेंट मैनेजमेंट कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार के कार्यक्रम बारे उपायुक्त को ज्ञापन देकर मंजूरी मांगी लेकिन उपायुक्त के कार्यालय में मौजूद न होने पर प्रतिनिधिमंडल ने सीटीएम शालिनी चेतल से मुलाकात करके उन्हें कार्यक्रम से अवगत करवाया और मंजूरी मांगी। सीटीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि कार्यालय की ओर एसोसिएशन को अवगत करवा दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कोई भी काम गैर कानूनी या अप्रजातांत्रिक तरीके से नहीं होगा, इसीलिए अधिकारियों की मंजूरी मांगी गई है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अश्लील गाने बजाने से रोकने पर किए हवाई फायर

आओ महाराज, हम दोनों बिकाऊ हैं

लाखों का घाटा खाकर अधिकारियों की अकल आई ठिकाने, हिसार डिपो का चक्का जाम खुला