हिसार

बाईपास पर गंदगी डाल रहे थे दो वाहन, हुआ 65 हजार रुपयों का जुर्माना

हिसार,
अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने आज दोपहर साउथ बाईपास पर विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए सड़क किनारे गंदगी डालते दो वाहन पकड़े और उन पर 65 हजार रूपये का जुर्माना लगाया।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उपायुक्त अशोक कुमार मीणा के संज्ञान में यह तथ्य लाया गया था कि कुछ लोग साउथ बाईपास पर कूड़ा व शौचालयों की गंदगी डालते हैं जिससे शहर की सुंदरता तो खराब होती ही है, साथ ही सड़क किनारे लगाए गए पौधे भी नष्ट हो जाते हैं। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने उच्चाधिकारियों को कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा था।

इसी दिशा में अतिरिक्त उपायुक्त एएस मान ने आज साउथ बाईपास पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने राजगढ़ रोड से सिरसा रोड की ओर दो वाहन पकड़े। इनमें से एक ट्रैक्टर द्वारा शौचालयों को खाली करके उसकी गंदगी को सड़क किनारे डाला जा रहा था। दूसरा गंगवा स्थित गुगन डेयरी का दूध का टैंकर था जो टैंकर की सफाई के बाद इसका गंदा पानी वहां डालने आया था।

अतिरिक्त उपायुक्त ने दोनों वाहनों के चालकों को पकड़कर उनसे यहां गंदगी डालने का कारण पूछा तो चालक कोई जवाब नहीं दे पाए। इस पर एडीसी ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दोनों वाहनों पर 65 हजार रूपये का जुर्माना लगा दिया तथा भविष्य में यहां गंदगी न डालने की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि अन्य अधिकारियों के साथ वे स्वयं नियमित रूप से यह अभियान चलाएंगे और गंदगी डालने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उनका अंगरक्षक सुनील भी मौजूद था।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

कन्या भ्रूण हत्या की जानकारी देने वाले को मिलेगा 1 लाख रुपए का इनाम

आदमपुर : दादागिरी में जनस्वास्थ्य विभाग, नहीं सुनी बिजली निगम के अधिकारियों की फरियाद

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना रिलीफ़ फण्ड में 13 करोड़ 6 लाख 65 हज़ार देगी हसला