हिसार

हिसार : एसडीओ..आंगनबाडी वर्कर से लेकर चपरासी तक 24 नए लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब से शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट में एचएयू की एसडीओ, डायलिसिस सेंटर का टेक्नीशियन, हांसी मॉडल टाउन का रहने वाला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अकाउंटेंट व अग्रोहा के वार्ड बॉय सहित 24 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से ज्यादातर लोग हांसी क्षेत्र के रहने वाले हैं और संक्रमित मरीज के कांटेक्ट के जरिए मिले हैं।

हिसार शहर के बाद हांसी क्षेत्र में भी ज्यादा केस मिलने शुरू हो गए हैं और तीन ज्वेलरी शॉप संचालक और पार्लर का काम करने वाली एक महिला संक्रमित मिली है। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 734 से बढ़कर 758 हो गया है। इसके बाद विभाग द्वारा इन सभी संक्रमितों को एंबुलेंस के जरिये कोविड सेंटर में रेफर किया गया है। अभी विभाग की तरफ से डिप्टी सीएमओ डॉ. जया गोयल और नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष खटरेजा अपनी टीम के साथ संक्रमित के संपर्क में आए परिजनों और लोगों की हिस्ट्री जुटा रहे हैं।

संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज का एक वार्ड बॉय संक्रमित मिला, जिसकी ड्यूटी आइसोलेशन वार्ड में थी। संक्रमित युवक अग्रोहा खंड के नजदीकी बस स्टैंड एरिया का रहने वाला है। हांसी के मॉडल टाउन का 29 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है, जो इनकम टैक्स विभाग में अकाउंटेंट है और विभाग के अनुसार युवक बुधवार को चेन्नई से लौटा था। इनमें जगदीश कॉलोनी के 43 व 44 वर्षीय दो व्यक्ति और अग्रसेन कॉलोनी के व्यक्ति तीनों शहर में ज्वेलरी की दुकान करते हैं। मुल्तान कॉलोनी की 43 वर्षीय महिला पार्लर का काम करती है। वहीं जगदीश कॉलोनी का संक्रमित 31 वर्षीय युवक ग्लोबल फाइनेंस सर्विस कंपनी में काम करता है और दूसरा व्यक्ति ट्रांसपोर्ट एडवाइजर है।

सीजे डार्कल का एक और 36 वर्षीय ऑफिसर संक्रमित मिला है, जो शिवनगर के गवर्नमेंट स्कूल के पास का रहने वाला है। शिवनगर निवासी संक्रमित के कांटेक्ट से 21 वर्षीय सात माह की गर्भवती, 25 वर्षीय युवती और 50 वर्षीय महिला संक्रमित मिली हैं। विभाग के अनुसार 25 वर्षीय महिला लघु सचिवालय के बीडीओ ब्लॉक में चपरासी है। 44 वर्षीय महिला आंगनबाड़ी वर्कर है। शिव नगर के नजदीक हनुमान मंदिर एरिया का रहने वाला 32 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है, जो डीसीएम टेक्सटाइल मिल में काम करता है।

मिलगेट के शिव पार्क एरिया की संक्रमित महिला के कांटेक्ट से 30 व 60 वर्षीय दो महिलाएं और 10 वर्षीय बच्चा संक्रमित मिला है। राजीव नगर की रहने वाली 22 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है, जो हरियाणा कृषि एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एसडीओ हैं। आर्मी कंटेनमेंट से 24 वर्षीय महिला और 27 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। डायलिसिस सेंटर का टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव मिला है, जो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला है।
हिसार के डिप्टी सीएमओ डॉ. जया गोयल ने बताया कि शुक्रवार को 24 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें एचएयू की एसडीओ, डायलिसिस सेंटर का टेक्नीशियन, हांसी मॉडल टाउन का रहने वाला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अकाउंटेंट संक्रमित मिले हैं। सभी की हिस्ट्री और संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Related posts

युनाइटेड स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी घर पर रहकर ही खेल की प्रैक्टिस कर दे रहे सभी खिलाडिय़ों को संदेश

‘देना है तो दिजिए जन्म-जन्म का साथ….शिव-पार्वती की झांकी पर झूमे भक्त

कोरोना महामारी को अवसर मानकर मजदूर-किसानों के कानून खत्म कर रही केन्द्र सरकार : सुखबीर